Bareilly News: लालफटक से सैटेलाइट के लिए निकला था तब देखा मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो चालक:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: बरेली::प्रशांत सिंह यादव {C016} :: Published Dt.20.03.2023 :Time:8:50PM : लालफटक से सैटेलाइट के लिए निकला था तब देखा मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो चालक:बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Bareilly News । ब्यूरो रिपोर्ट : प्रशांत सिंह यादव । जब हम आज सुबह लालफटक से सैटेलाइट के लिए निकला था तब देखा मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो चालक
नियमों की अवहेलना कर ऑटो में सवारियां ले जाते ऑटो चालक।
बरेली: प्रशासन की अनदेखी के चलते ऑटो चालक सवारियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। हालात ये हैं कि लॉकडाउन से पहले जहां लालफाटक से सैटेलाइट तक का किराया 20 रुपये था वहीं, अब 30 रुपये वसूले जा रहे हैं। एक तरफ जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है वहीं, प्रशासन को कार्रवाई के लिए शिकायत का इंतजार है।जब मैंने प्रशासनिक अधिकारियों से बात की तब उनका कहना था, कि अगर शिकायत आएगी तो किराये को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि जंक्शन से चौपाल, सैटेलाइट, संजयनगर व आदि स्थानों पर सैकड़ों सवारियां अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए ऑटो के माध्यम से आवाजाही करती हैं। लॉकडाउन के दौरान यात्रियों के लिए रोडवेज बसों की संख्या कम हुई है इसलिए सभी यात्री जंक्शन आते थे, तो ऑटो चालकों ने सवारियों से पहले की तुलना में अधिक किराया वसूलना शुरू कर दिया है। अनलॉक के दौरान प्रशासन ने ऑटो चालकों को नियमों के अनुसार दो सवारियां बिठा कर ऑटो चलाने की अनुमति दी थी। इसके चलते नुकसान की भरपाई करने के लिए ऑटो चालकों ने किराया लॉकडाउन से पहले की तुलना में लगभग दोगुना कर दिया है। लोगों का कहना है अनलॉक के दौरान अब ऑटो चालक दो सवारियां बिठाने की बजाय अधिकतर ऑटो ओवरलोड चल रहे हैं तो किराया पहले जितना ही लिया जाए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अधिक किराया वसूलने वालों पर कार्रवाई करते हुए नियमानुसार किराया सुनिश्चित किया जाए।
क्या कहते हैं लोग
प्रशासन का हो नियंत्रण
ऑटो चालकों द्वारा किराया वसूले जाने पर प्रशासन का नियंत्रण होना चाहिए। अगर ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं तो यह सिर्फ प्रशासन की ही नाकामी है। निर्धारित दूरी के लिए किराया 10 हो या 20 रुपये लेकिन नियमानुसार तय किया जाना चाहिए। ताकि लोगों को परेशानी न हो। मुनेन्द्र पाल सिंह गुर्जर ऑटो सवारी
क्षमता से ज्यादा सवारी
अधिकतर ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारियां बिठाकर जहां लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं, वहीं सवारियों से किराया भी मनमाना वसूला जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए आम जनता के हित को ध्यान में रखकर ऑटो चालकों के लिए किराया निर्धारित करना चाहिए। अगरवीर गुर्जर, स्थानीय कांधरपुर निवासी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |