Mainpuri News:मैनपुरी में डा0 अम्बेडकर का जन्मोत्सव मनेगा धूमधाम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर हुई बैठक :बहुजन प्रेस – मुकेश भारती
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.24.03.2023 :Time:8:50PM : मैनपुरी में डा0 अम्बेडकर का जन्मोत्सव मनेगा धूमधाम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर हुई बैठक :बहुजन प्रेस – मुकेश भारती

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। मैनपुरी में डा0 अम्बेडकर का जन्मोत्सव मनेगा धूमधाम से
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर हुई बैठक
मैनपुरी – जनपद में डा0 अम्बेडकर पुस्तकालय छपट्टी के सभागार में डा0 बाबासाहब अम्बेडकर के जन्मोत्सव के आयोजन हेतु अम्बेडकर फाउण्डेशन मैनपुरी के तत्वावधान में जनपद के गणमान्य व्यक्तियों ने बैठक की l जिसमें फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सागर एडवाकेट ने बताया गया कि भारत रत्न संविधान रचयिता बोधिसत्व बाबासाहेब डा० भीमराव अम्बेडकर के 132 वें जन्मोत्सव कार्यक्रमों को पूर्व की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया जाएगा। फाउण्डेशन के मंत्री एडवाकेट अमन ने बताया कि दिनांक 14 अप्रैल को दिन में 2 बजे से डा0 अम्बेडकर की भव्य “शोभायात्रा” पूर्व की भांति इस वर्ष भी डा0 अम्बेडकर पुस्तकालय छपट्टी मैनपुरी से प्रारम्भ होकर सिटी पोस्ट आफिस, घंटाघर, मदार दरवाजा, कटरा, बजाजा बाजार, बड़ा चौराहा, करहल रोड, मुकुट विहारी रोड, आगरा गेट पुलिस चौकी से होकर छपट्टी अम्बेडकर पार्क पर समाप्त होगी। शोभा यात्रा में 3 दर्जन झाँकिया, 4 बैंड, ऊँट, घोडे व भजन मंडलियां भाग लेंगी तथा गांवों से भी ट्रैक्टर पर सवार होकर महिलाएं बच्चे व पुरुष झाँकियों सहित शोभा यात्रा में सम्मिलित होंगे। बाहर से आने वाले आगन्तुकों के ठहरने व भोजन का प्रबन्ध भी किया गया है। दिनांक 15 अप्रैल को ख्यातिप्राप्त मशहूर गायक शशीभूषण गाजियाबाद एवं उनकी पार्टी द्वारा “एक शाम बाबासाहेब के नाम” रंगारंग कार्यक्रम एवं मशहूर शायर याद करन याद लखनऊ द्वारा आयोजन डा0 अम्बेडकर पार्क छपट्टी पर सायं 5 बजे से देर रात तक होगा जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्ति, अधिकारीगण उपस्थिति होंगे तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
बैठक में व्यक्ति आत्माराम सागर, प्रमोद, ज्ञानेन्द्र कुमार, विजय, संदीप, सतेन्द्र कुमार, नव, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कोमिल सिंह, अबाजका जिला अध्यक्ष अध्यक्ष हरिभूषण राव, अशोक अशोक कुमार, गोविन्द गोविन्द, दि बुद्धिस्ट सोसाइटी इण्डिया मैनपुरी जिला अध्यक्ष विपिन सिंह बौद्ध, अतुल, नीरज नीरज लोग मौजूद हैं।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |