Meerut News:समाज सेवी मोहित कश्यप उठें भूख हड़ताल :बहुजन प्रेस : संपादक -मुकेश भारती :
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मेरठ:राजीव नानू {C020} :: Published Dt.25.03.2023 :Time:8:10PM :समाज सेवी मोहित कश्यप उठें भूख हड़ताल :बहुजन प्रेस : संपादक -मुकेश भारती :

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Meerut News । ब्यूरो रिपोर्ट :राजीव नानू । मेरठ की एक बड़ी खबर आ रही है समाज सेवी मोहित कश्यप उठें भूख हड़ताल से मेरठ जिलाअधिकारी दीपक मीणा के आश्वासन के बाद और क्षेत्र में जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा
पुष्प विहार कालोनी के सभी क्षेत्र वासियों ने किया डीएम ओफिस का घेराव अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर
हम पिछले 10 सालों से बड़े परेशान हो रहे हैं और हमारे क्षेत्र को कैंसर जैसी बिमारियां दे दी गई है और हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है 22/3/2023 से धरने पर भूख हड़ताल करके बैठे हैं और आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई हमारी हमारी मांगे क्षेत्र में जहरीली शराब बेची जा रही है परन्तु प्रशासन से वह बंद नहीं हो पा रही है इस को पि करके हमारे बीच के 6 व्यक्ति गुजर चुके हैं और हमारे यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है पिछले साल उन गड्ढों में बारिश का पानी भर गया था जिसमें दो बच्चे डूब कर मर गए थे यह जानकारी हमने प्रशासन को पहले
कई बार दें दी परंतु सरकार के ऊपर कोई भी फर्क नहीं पड़ता हमारे क्षेत्र में 15 साल हो गए एक समुदायिक केंद्र जोकि बिल्डिंग बना कर खड़ा कर दिया गया है परन्तु वह ऐसे जर्जर और बिमारी का अड्डा बन चुकी है वहां पर गंदगी ही गंदगी है और वहां पर जुआ सट्टा और गंदे गंदे काम चलते हैं हमारी क्षेत्र की यह कैंसर जैसी बिमारी है और हमने पिछले कई सालों से बड़ा प्रयास कर रहे हैं परंतु इनको बंद करने का काम और बनाने का काम नहीं कर रहे हैं कि हमारी माताओं बहनों ने आज हजारों की तादाद में आकर सभी ने भूख हड़ताल कर रखी है और यह यहां से तब तक नहीं उठेंगे जब तक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हमें आश्वासन नहीं दे देते की आपका यह काम हो जाएगा तब तक हम यही पर बैठे रहेंगे हमारी यह बातें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ तक पहुंची जाएं जिससे कि हमारी और हमारे क्षेत्र की कैंसर बिमारियों से छुटकारा मिल सके
इस मौके पर उपस्थित अनुज भाई सोनू प्रजापति विशाल शर्मा कुलदीप प्रजापति शम्मी पाल शिवा शर्मा दुष्यंत सोम सुशील जय कुमार सुनील शर्मापाल भारती ऊषा शकुन्तला राजेश्वरी पारुल मुन्नी सुशीला राकेश बाले शर्मा
जिला संवाददाता राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |