Bareilly News:रोजा इफ्तार-बरेली में सामूहिक रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन:बहुजन प्रेस -संवाददाता : मुकेश भारती
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::फरीदपुर- बरेली ::जीनत {C07} :: Published Dt.31.03.2023 :Time 8:15PM:रोजा इफ्तार-बरेली में सामूहिक रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन:बहुजन प्रेस -संवाददाता : मुकेश भारती

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Bareilly News । ब्यूरो रिपोर्ट :जीनत । रोजा इफ्तार-बरेली में सामूहिक रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन
भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना बेहतरीन अमल है ।मोहम्मद रिजवान साबरी ने कहा I बरेली शाहजहांपुर रोड नरयावली स्थित हमसफर पैलेस में वकफ दरगाह हजरत सैयद गौहर अली अलमा रुफ भूटा शाह बाबा रहे की। इंतजा मियां कमेटी की जानिब से दरगाह प्रमुख पीरो तरीकत हजरत शाह मोहम्मद वसीम मियां, चिश्ती साबरी साहब को सरपरस्ती में सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांव से काफी संख्या में रोजेदारों ने शिकरत की। इससे पहले मौलाना अख्तर ने कुरान पाक की तिलावत से प्रोग्राम का आगाज किया। और कुछ रोजेदारों के लिए रोजे की फजीलत बयान की। दरगाह इंतजा मियां कमेटी के सचिव मोहम्मद रिजवान साबरी ने कहा कि भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना बेहतरीन अमल है। कुल शरीफ का एहतमाम किया गया। हुजूर वसीम मियां चिश्ती साबरी साहब ने रोजा इफ्तार में आए और सभी रोजेदारों और मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ फरमाई। रोजा इफ्तार में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष जफर बे ग , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी आई एमसी उत्तर प्रदेश के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी, भाजपा नेता इस्लाम कुरेशी, सहित क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने शिकरत की। इस मौके पर दरगाह खादिम ता रिस साबरी, नदीम साबरी, नसरत साबरी, जीशान खा साबरी, इरशाद बेग , अंसारी साबरी, अबरार साबरी, आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |