Mainpuri News:प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की पूरी टीमने बीआरसी ऑफिस मे ए बीसए सुबोध पाठक को दिया ज्ञापन:बहुजन प्रेस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.10.05.2023 :Time:7:50PM :प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की पूरी टीमने बीआरसी ऑफिस मे ए बीसए सुबोध पाठक को दिया ज्ञापन:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की पूरी टीमने बीआरसी ऑफिस मे ए बीसए सुबोध पाठक को दिया ज्ञापन
घिरोर मैनपुरी- प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों नेवसभी पदाधिकारीयों ने एबीएसए सुबोध पाठक को ज्ञापन सौंपा जिसमें सभी ने भाग लिया जिसमे संरक्षक विशन कुमार चौहान ने बैंक ऑफ इंडिया द्वारा केवाईसी के लिए प्रधानों को बुलाने मे टीचर्स को परेशान न किया जाए और बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ द्वारा टीचर्स के साथ गलत तरीके से अपमान नहीं सहा जाएगा
किसी भी तरीके से ,इस बात के लिए एबीएसएसुबोध पाठक को अपनी बात रखी कि आप इसको अपने माध्यम से सुलझाए। उसके बाद जिला संयोजक शंकर सिंह चौहान ने कहा कि ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से टीचर्स को कॉल करके बिल्कुल परेशान न किया जाए ये प्रक्रिया टीचर्स की मर्यादा भंग करती हैं इस कारण से शिक्षिकायो को परेशानी होगी उनकी निजी पिक्चर लीक हो जाने का डर है इसका पीएसपीए पूरी तरह से विरोध करता है। ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि शारदा परिवार सर्वे की फीडिंग टीचर्स से न करवा कर किसी और से करवाई जाए और इस सर्व मे महिला टीचर्स को इस सर्वे से मुक्त रखा जाए और सभी फीडिंग से टीचर्स को मुक्त रखा जाए और वो सही से पढ़ा सके। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अग्निहोत्री ने कहा कि कंपोजिट स्कूलों में कार्य विभाजन को लागू किया जाए जिससे सभी टीचर्स में आपसी सहयोग बना रहे और आपसी सहयोग की भावना का विकास हो । संयोजक शिव प्रताप ने कहा कि स्कूलों में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों को रोज भेजा जाए ताकि बच्चे को छुआछूत ओर संक्रामक रोगों से बचाया जा सके।उपाध्यक्ष आदित्य कुमार ने पीएफएमएस के द्वारा संचालित खातों को शीघ्र बंद कर दिया जाए। प्रवक्ता राहुल यादव ने कहा कि स्कूलों में हैंडपंपों को स्कूल के बाहर बोरिंग करवाई जाए ताकि करहल जैसी घटना दुबारा न हो। मीडिया प्रभारी आशीष भदोरिया और कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष अतुल दुबे और सभी सक्रिय सदस्य ने भाग लिया जिनमें रंजू सागर रामानंद और अमित कुमार और अजय कुमार रावेंद्र चौहान राजीव कुमार ;राजीव लोधी ब्रजेश कुमार उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |