Mainpuri News:चलते ऑटो में लगी आग सवारियों ने कूदकर बचाई जान ऑटो जलकर राख
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.10.05.2023 :Time:7:50PM :चलते ऑटो में लगी आग सवारियों ने कूदकर बचाई जान ऑटो जलकर राख:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार।चलते ऑटो में लगी आग सवारियों ने कूदकर बचाई जान ऑटो जलकर राख
मैनपुरी- बुधवार को सवारी भरकर मैनपुरी से बेवर जा रहे ऑटो में अचानक आग लगाई आग लगते ही आनन-फानन में सवारी व ड्राइवर ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन ऑटो पूरी तरह से जलकर राख हो गया आनन-फानन में पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी वहां पहुंची और ऑटो में लगी आग को बुझाया लेकिन तब तक ऑटो पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह मैनपुरी से सवारी भरकर जा रहे ऑटो में भोगांव तहसील के निकट आग लग गई लेकिन इसकी जानकारी ऑटो चालक को नहीं हुई पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने ऑटो चालक को जानकारी दी की ऑटो में पीछे आग लगी है इतना सुनते ही ऑटो चालक दे अपना ऑटो साइड कर खुद खुदा और सवारियों को बाहर निकलने को कहा तो सवारी ने भी तुरंत ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन ऑटो में पूरी तरह से आग फैल गई जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ऑटो को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक ऑटो पूरी तरह से जलकर राख हो गया था वही ऑटो में बैठे सवारियों ने राहत की सांस ली बताया जा रहा है फोटो तो जलकर राख हो गया लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |