Lakhimpur News:अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद नई दिल्ली ने लखीमपुर के भानपुरी खजुरिया में मीटिंग आयोजित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरनाथ {LMP} :: Published Dt.10.05.2023 :Time:7:05PM:अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद नई दिल्ली ने लखीमपुर के भानपुरी खजुरिया में मीटिंग आयोजित : बहुजन प्रेस
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : अमरनाथ । अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद नई दिल्ली ने भानपुरी खजुरिया,, ब्लाक तहसील विधान सभा पलिया जनपद लखीमपुर खीरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान जी,, राष्ट्रीय संगठन सचिव, दिलीप कुमार पासवान,,प्रदेश महासचिव, जितेंद्र कुमार पासवान, संगठन सचिव, डाक्टर उमेश कुमार पासवान, उपरोक्त बैठक में मुख्यातिथि, व विशिष्ट अतिथि,बैठक में स्ममिलित हुए,,जिला अध्यक्ष, ओमप्रकाश,,जी, सर्वसम्मित से, चंदन कुमार पासवान जी को बैठक का संचालन करने कि जिम्मेदारी दी गई,,,,,दिल्ली, लखनऊ, लखीमपुर खीरी से आए हुए,अतिथियों का माल्यार्पण किया गया,, तत्पश्चत, बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित स्वजातीय बंधुओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
समाज के सभी साथियों ने कहा कि अपने सुविधानुसार प्रत्येक माह,में होने वाली बैठक में,, उपस्थित होगे,, समाज के गरीब बच्चो को पढ़ाई लिखाई में जो कमी होगी पूरा किया जायेगा,,किसी भाई का बच्चा, पैसे कि कमी के कारण अपनी पढ़ाई लिखाई नहीं छोड़ सकता है,, समाज के सामने यह भी रखा गया कि किसी भाई बहन के शादी,विवाह में होने वाली कठिनाई को भी दूर किया जायेगा,,किसी भाई कि बिटिया के शुभ विवाह में एक सिलाई मशीन, दान दिया जायेगा,, राष्ट्रीय अध्यक्ष,श्री उदय भान जी ने, उपस्थित स्वजातीय बंधुओ को अवगत कराते हुए,अपना मोबाइल नंबर दिए कि, जिस भाई,बहन को दिल्ली आने पर किसी प्रकार कि दिक्कत,परेशानी होती है तो मुझसे संपर्क करें,,दवाई,इलाज, कराने के साथ साथ, ठहरने,खाने की व्यवस्था मेरे तरफ से होगी ।आप सभी लोग अपने अपने परिवार के बच्चो को पढ़ाई लिखाई, कराए,,,श्री राकेश कुमार आर्य, मनोज कुमार पासवान, अभय कुमार,रवि,विजय, महेंद्र कुमार मास्टर, करन पासवान,राम मिलन,जंगली, गौतम, देवधरी पासवान आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए। समाज को जागरूक करने का संकल्प लिए,,,, अंत में, दिलीप कुमार पासवान, राष्ट्रीय संगठन सचिव ने,उपस्थित सभी साथियों को आभार व्यक्त करते हुए,,10 जून 2023 को लखीमपुर खीरी में पुनः भव्य आयोजन होने कि बात बताई,,,स्थान,और समय,, व मुख्यतिथियो के आगमन कि स्वीकृति प्राप्त होने पर,,आप सभी को अवगत कराया जायेगा,,,सफलता पूर्वक बैठक का आयोजन होने पर,, पलिया के सभी स्वजातीय बंधुओ को, बहुत बहुत बधाई,,,बैठक के बाद,, श्री जितेंद्र कुमार पासवान जी के निवास स्थान पर, लंच भी हुआ । आए हुए ,मेहमानो को भीरा में करन पासवान के नेतृत्व में, स्वागत किया गया,,, डाक्टर, उमेश कुमार पासवान,के पलिया स्थित,दुकान पर माल्यार्पण किया गया,,सूक्ष्म जलपान,कराया, गया,, रंजन कुमार पासवान,के घर घोला, इब्राहिमपुर में भी, स्वजातीय बंधुओ का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बहराइच जाते समय,, स्वजातीय बंधुओ के तरफ से कुसमौरी,,और जमुनिया,में भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,, तथा सूक्ष्म जलपान कराया गया,, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अपने सफल कार्यक्रम से इतना प्रसन्न और खुश हुए कि,,10 जून को होने वाले सम्मेलन में,अपने साथियों और परिवार के साथ आने का संकल्प लिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |