Lakhimpur News:लखीमपुर में पलिया नगर पंचायत में केबी गुप्ता ने किला किया फतह::बहुजन प्रेस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:लखीमपुर में पलिया नगर पंचायत में केबी गुप्ता ने किला किया फतह::बहुजन प्रेस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::  लखीमपुर-खीरी ::सर्वेश कुमार राज{LMP} :: Published Dt.13.05.2023 :Time:7:30PM :लखीमपुर में पलिया नगर पंचायत में केबी गुप्ता ने किला किया फतह::बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती 


Sarvesh kumar Raj
सर्वेश राज: ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :सर्वेश कुमार राज। पलिया नगर पंचायत में केबी गुप्ता ने किला किया फतह
तीन पालिका और दो नगर पंचायतों में भाजपा जीती एक पालिका व पांच नगर पंचायतों में निर्दलीय पड़े भारी लखीमपुर संवाददाता जिले की 12 नगर निकाय का चुनाव परिणाम शनिवार दोपहर बाद आ गया इसमें तीन नगर पालिका और नगर पंचायत और भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की वहीं पालिका की एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजेता बनी दूसरी और नगर पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशी भारी पड़े वहीं एक सीट पर सपा के खाते में गई जिले की चार नगर पालिका व नगर पंचायतों में परिणाम को अगर देखा जाए तो में निर्दलीय प्रत्याशियों ने निर्दलीय प्रत्याशियों को हराकर जीत हासिल की भाजपा ने कब्जा जमाया में लगातार चौथी बार जीत हासिल की थी आए नतीजों के अनुसार जिले की चार नगर पालिकाओं में तीन भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की गोला से भाजपा के विजय शुक्ला रिंकू चुनाव जीता लिया नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता ने चुनाव नगर पालिका से संदीप मल्होत्रा ने जीत हासिल की नगर पालिका चुनाव भाजपा प्रत्याशी का तीसरा स्थान मिला इसके अलावा पंचायतों की बात की जाए तो सिंगाही भिरौरा में प्रत्याशी चुनाव जीते हैं नगर पंचायत निघासन में भाजपा जीती में भाजपा ने जीत हासिल की है से निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के प्रसाद नगर पंचायत में पहली बार चुनाव निर्दलीय शुक्ला जी में भाजपा प्रत्याशी को नगर पंचायत में निर्दलीय चुनाव जीत गए
मतगणना स्थल पर समर्थकों ने जश्न मनाया लखीमपुर शहर की राजापुर मंडी में मतगणना स्थल पर जैसे ही मतगणना अंतिम राउंड पर पहुंची विजेता प्रत्याशियों के समर्थक धीरे-धीरे एकत्र होने लगे नारेबाजी शुरू कर दी अंतिम राउंड की मतगणना समाप्त होते ही पुलिस ने भी ढील दे दी तो समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया वही मंडी गेट के पास पुलिस फोर्स तैनात रहा यहां के लोगों को अंदर जाने नहीं दिया गया इसके अलावा खीरी रोड पर नहर पर पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया था यहां से समर्थकों को आगे जाने नहीं दिया गया तो सबको यही खुशियां मनाना शुरू कर दी अबीर गुलाल फूल मालाएं लेकर समर्थक पहले से ही खड़े रहे ढोल नगाड़े की धुन पर जमकर जश्न मनाया गया हालांकि पुलिस व प्रशासन ने विजय जुलूस निकालकर निकाले पर प्रतिबंध लगा रखा था इसके बाद भी कुछ समर्थक नारेबाजी करते हुए जुलूस

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!