Mainpuri News:नवनिर्वाचित चेयरमैन का हुआ स्वागत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.24.05.2023 :Time:7:50PM :नवनिर्वाचित चेयरमैन का हुआ स्वागत चेयरमैन प्रतिनिधि और सपा नगर अध्यक्ष किशनी को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। नवनिर्वाचित चेयरमैन का हुआ स्वागत चेयरमैन प्रतिनिधि और सपा नगर अध्यक्ष किशनी को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
कुसमरा/मैनपुरी-निकाय चुनाव में नगर पंचायत किशनी के अध्यक्ष पद पर विजई हुई सपा की रामवती यादव के प्रतिनिधि पुत्र डैनी यादव और सपा नगर अध्यक्ष किशनी का कुसमरा आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सपा नेता अशोक प्रधान के आवास आयोजित स्वागत समारोह में डैनी यादव और सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव को फूलमाला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।,इस मौके पर नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव ने कहा कि किशनी की जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन वह पूरी लगन व मेहनत के साथ करेंगे और जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी।इस अवसर पर अशोक प्रधान, सभासद सिंटू शाक्य,उपदेश यादव, रिंकू प्रताप सिंह यादव, अभिषेक यादव, अमरीश यादव, बलराम फौजी सहित दर्जनों लोगों ने सम्मान किया।फोटो परिचित।कुसमरा में किशनी के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि का स्वागत करते सपाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |