Mainpuri News:मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत लाभ लेने वाले लाभार्थी अपना पूरा डाटा ऑनलाइन अपलोड करें – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News:मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत लाभ लेने वाले लाभार्थी अपना पूरा डाटा ऑनलाइन अपलोड करें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: मैनपुरी::वनीश कुमार  {C016} :: Published Dt.24.05.2023 :Time:7:50PM :मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत लाभ लेने वाले लाभार्थी अपना पूरा डाटा ऑनलाइन अपलोड करें:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती  :www.bahujanindia24news.com


ब्यूरो चीफ :अवनीश कुमार

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Mainpuri News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत लाभ लेने वाले लाभार्थी अपना पूरा डाटा ऑनलाइन अपलोड करें

मैनपुरी – जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक-नवयुवतियों, जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष तक है और ग्रामीण क्षेत्र के निवासी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अपनी इकाई स्थापित करना चाहते है, योजना के अन्तगर्त सामान्य वर्ग के लाभाथिर्यों हेतु 04 प्रतिशत से अधिक, ब्याज की धनराशि ब्याज उपादान के रूप में तथा आरक्षित वर्ग के लाभाथिर्यों (अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक,  विकलांग महिलायें एवं भूतपूर्व सैनिक) को जिला योजना के अन्तगर्त ब्याज की सम्पूर्ण धनराशि पॅूजीगत मद में अनुमन्य है, ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तिगत उद्यमियों को रू. 10 लाख तक की वित्तीय सहायता बैंको के माध्यम से वित्तपोषित करायी जायेगी। जिसमें सामान्य श्रेणी के (पुरूष) लाभाथिर्यों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं आरक्षित श्रेणी के लाभाथिर्यों को परियोजना लागत का 05 प्रतिशत निजी अंशदान करना होगा, जिसके लिए अपेक्षित दस्तावेज परियोजना (प्रोजेक्ट रिपोर्ट), शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, ग्रामीण क्षेत्र में कायर्शाला होने का प्रमाण पत्र मय आबादी, कायर्शाला की चैहद्दी, नक्शा, अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र बेवसाइड upkvib.gov.in पर आनलाइन अपेक्षित दस्तावेज सहित अपलोड करने के पश्चात् स्वीकार किये जायेंगे जिसकी एक प्रति कायार्लय कार्य दिवस मे आकर जमा करनी होगी। उन्होने बताया कि कायार्लय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, रामश्याम भवन, भाँवत चैराहा एवं दूरभाष नम्बर 9580503125 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!