Hapur News:भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के मेरठ मंडल अध्यक्ष बने सलीम चौधरी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::हापुड़ ::दयानन्द कुमार {C020} :: Published Dt.23.05.2023 :Time:8:40PM:भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के मेरठ मंडल अध्यक्ष बने सलीम चौधरी: बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Hapur News । ब्यूरो रिपोर्ट :दयानन्द कुमार । भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के मेरठ मंडल अध्यक्ष बने सलीम चौधरी
हापुड़। जनपद हापुड़ सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव राजपुर निवासी पूर्व प्रधान सलीम चौधरी को भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता के द्वारा भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मेरठ मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने उन्हीं सभी लोगों को पदाधिकारी बनाया है जो किसानों गरीबों आम जनता की सेवा करता आय है क्योंकि भारतीय किसान उन्हें संघर्ष किसानों गरीबों के लिए संघर्ष करेगा किसी भी किसान पर शासन प्रशासन द्वारा किसी भी किसान भाई का उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा वही भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन इरकान चौधरी ने क्षेत्र के लोगों को पदाधिकारी बनाया है भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के नवनियुक्त मेरठ मंडल अध्यक्ष सलीम चौधरी ने जानकारी देते बताया कि उन्हें भारतीय किसान यूनियन संघर्ष का मेरठ मंडल अध्यक्ष बनाया है मैं पार्टी के लिए और किसान मजदूर सभी लोगों का सुख दुख मैं साथ दूंगा और जो मुझे दायित्व दिया गया है उसे ईमानदारी के साथ निभाऊंगा भविष्य में कभी भी किसी भाई किसान पर उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा किसी किसान का उत्पीड़न होता है तो भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के पदाधिकारियों के साथ किसान गरीब मजदूर को उसका हक दिलाया जाएगा उसका उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
हापुड़ से ब्यूरो चीफ
दयानन्द कुमार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |