Meerut News:मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में एटीएम कार्ड से रूपये निकलते समय धोखाधड़ी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मेरठ:राजीव नानू {C020} :: Published Dt.26.05.2023 :Time:8:10PM :मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में एटीएम कार्ड से रूपये निकलते समय धोखाधड़ी :बहुजन प्रेस :संपादक : मुकेश भारती

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Meerut News । ब्यूरो रिपोर्ट :राजीव नानू। मेरठ के थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाला मौहम्मदपुर की निवासी मुनाजरा पत्नी रियाजउद्दीन महिला का खाता उज्जीवन बैंक सरधना रोड़ कंकर खेड़ा में है जिसका खाता संख्या 226011001012795 है प्रार्थनी ने दिनांक 30/4/2023 को उज्जीवन बैंक से एक लाख रुपये का लोन कराया था लोन कराने के पश्चात प्रार्थनी के खाते में एक लाख रुपये आया गया था दिनांक 30/5/2023 को समय एक बजे के करीब दोपहर में एटीएम से रुपये निकालने गई थी तो प्रार्थनी के साथ सुनील पुत्र कैलाश निवासी मैथनिया मौहल्ला कंकर खेड़ा थाना कंकर खेड़ा जिला मेरठ का वही एटीएम पर और प्रार्थनी का एटीएम कार्ड लेकर कहने लगा कि मैं तुम्हारे रुपये निकालकर देता हूं प्रार्थनी ने अपना एटीएम कार्ड दे दिया थोड़ी देर बाद दो लड़के आए तथा सुनील ने प्रार्थनी को दूसरा एटीएम कार्ड बदलकर दे दिया और कहने लगा कि रुपये अभी निकल रहें हैं प्रार्थनी के खाते से 50.000 रुपये निकाल लिए प्रार्थनी सुनील के पास गई तो सुनील कहने लगा कि मैं तुम्हारे रुपये व एटीएम कार्ड वापस कर दूंगा लेकिन अभी तक प्रार्थनी को रुपये व एटीएम कार्ड अभी तक वापिस नहीं दिया है
जिला संवाददाता राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |