Mainpuri News:उ.प्र. के मंडलों में 01-01 अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी-श्रम प्रवर्तन अधिकारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.28.05.2023 :Time:7:50PM :उ.प्र. के मंडलों में 01-01 अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी-श्रम प्रवर्तन अधिकारी:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। उ.प्र. के मंडलों में 01-01 अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी-श्रम प्रवर्तन अधिकारी
मैनपुरी – श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्द्रपाल ने बताया कि उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा उ.प्र. के मंडलों में 01-01 अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी, इसी क्रम में आगरा मंडल हेतु अटल आवासीय विद्यालय ग्राम कोरई तहसील किरावली जनपद आगरा में स्थापित हो रहा है। उन्होने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय आगरा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा-06 में 80 सीटों पर उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में 03 वर्ष से अधिक समयावधि से पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों एवं कोविंड से अनाथ हुये ऐसे बच्चें जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना सामान्य हेतु पात्र बच्चों का प्रवेश कराया जायेगा, जिस हेतु दि. 18 जून 2023 को परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के कम में पात्र बच्चों के आवेदन प्राप्त किये जाने हेतु अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गयी थी जिसे आयुक्त आगरा मंडल आगरा द्वारा दि. 28 मई तक विस्तारित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होने बताया कि उ.प्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में अवगत 03 वर्षों से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे एवं कोविड से अनाथ हुये ऐसे बच्चों जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना सामान्य हेतु पात्र बच्चे जिनका जन्म दि. 01 मई 2010 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य हुआ हो तथा कक्षा 05 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गयी हो, वह सभी आवेदन कर सकते हैं। उन्होने बताया कि प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे ही पात्र होंगे, सभी वर्गों के लिए आरक्षण नियमानुसार देय होगा. उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन वांछित अभिलेखों सहित दि. 28 मई तक कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अवध नगर में जमा होंगे। उन्होने बताया कि जनपद के समस्त विकास खंडों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी, 55 अवध नगर से अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा – 23 हेतु आवेदन निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |