Lakhimpur News:हेल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान ने सरकारी खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से करा रहे पानी की टंकी का निर्माण – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:हेल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान ने सरकारी खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से करा रहे पानी की टंकी का निर्माण

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::  लखीमपुर-खीरी ::सर्वेश कुमार राज{LMP} :: Published Dt.20.06.2023 :Time:5:30PM :लखीमपुर के ग्राम पंचायत सल्लिया में हेल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान ने सरकारी खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से करा रहे पानी की टंकी का निर्माण::बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती 


Sarvesh kumar Raj
सर्वेश राज: ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :सर्वेश कुमार राज। हेल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान ने सरकारी खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से करा रहे पानी की टंकी का निर्माण
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ब्यूरो रिपोर्ट सर्वेश कुमार राज
जनपद लखीमपुर खीरी
ग्राम पंचायत सल्लिया तहसील मोहम्मदी ब्लाक पसगवां एरिया जंग बहादुर गंज के किसान खलिहान की भूमि गाटा संख्या 435 क को बचाने के लिए कर रहे विरोध ,एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है दूसरी तरफ राजस्व के कर्मचारी व नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने अवैध रूप से पानी की टंकी का निमार्ण कर रहा है माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर अपनी मनमानी पर आमादा है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सल्लिया जंगबहादुर गंज तहसील मोहम्मदी जिला खीरी में खलिहान की भूमि के लिए चार भूमि खंड सुरक्षित हैं गाटा संख्या 51 रखवा 0.2790 गाटा संख्या 64 रखवा 0.2870 गाटा संख्या 435 क रखवा.0 6040 और गाटा संख्या 531 रखवा 0.3970 इनमें से केवल गाटा संख्या 435 क रखवा 0.6040 को छोड़कर बाकी तीनों भूमिखंड पर हेल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान ने मिलकर अपने चहेतों को कब्जा करा रखा है अब केवल 435 क ही बचा है जिस पर किसान अपनी फसल की गहाई व मड़ाई का कार्य पीढ़ी दर पीढ़ी से करते चले आ रहे हैं जबकि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लोकहित की भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकता जैसे तालाब, चरागाह, खलिहान ,कब्रिस्तान ,नदी, जंगल, पठार ,आदि इसके बावजूद राजस्व विभाग के कर्मचारी उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना कर के नियम के विपरीत खलियान की भूमि पर अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य कर रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!