Lakhimpur News: इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र में प्रशासन की देखरेख में खाद का कारोबार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरनाथ {LMP} :: Published Dt.01.07.2023 :Time:7:00PM: इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र में प्रशासन की देखरेख में खाद का कारोबार: बहुजन प्रेस -संपादक -मुकेश भारती
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : अमरनाथ । इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र में प्रशासन की देखरेख में खाद का कारोबार।
संवाददाता _अमरनाथ।BI 24NEWS
लखीमपुर खीरी। विकासखंड पलिया के क्षेत्रीय इंडो नेपाल सीमा गांव में बेरोजगारी की दशा में बेरोजगार युवक खाद एवं अन्य सामानों को नेपाल देश को पहुंचा कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं। मात्र सामानों की तस्करी करना ही उनकी रोजी-रोटी का सहारा बना हुआ है। बेरोजगारों को तस्करी करने के लिए प्रशासन की मदद लेनी पड़ती है।
जिस को अंजाम देकर के ही उनके परिवार को दो वक्त की रोटी नसीब होती है। कस्बा संपूर्णानगर की विभिन्न खाद की दुकानों से खाद तस्करी करना बेरोजगारों का पेशा बन गया है। जो जिम्मेदारों की मौन स्वीकृति से बदस्तूर जारी है। सीमावर्ती गांव बाजार घाट बैलहा, कंबोज नगर, बसई भारतीय सब्सिडी वाली यूरिया खाद की तस्करी खुलेआम बिना किसी रोक-टोक के विभिन्न खाद की दुकानों से बिना कागजात के साइकिलो एवं मोटरसाइकिलो पर खाद की बोरियां खुलेआम दिन में प्रशासन की देखरेख में नेपाल पहुंचाई जा रही है बायोमेट्रिक मशीन पर बिना अंगूठा निशान लगाए ही खाद दुकानदार खाद माफियाओं को खाद की बिक्री करते हैं जिससे तस्करों की संख्या दिन-रात खाद की तस्करी में फल-फूल रही है क्षेत्र में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर रात के अंधेरों में ट्रैक्टर ट्राली में सैकड़ों बोरी खाद की तस्करी हो रही है जिसे विभागीय जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अनदेखी कर रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल देश जनपद कंचनपुर के बिलोरी बाजार में खुली तमाम खाद की दुकाने भारतीय सब्सिडी वाली यूरिया खाद के सहारे चल रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |