Mainpuri News:आधा दर्जन वारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल वहीं आधा दर्जन का शान्तिभंग में चालान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.02.07.2023 :Time:9:10PM :आधा दर्जन वारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल वहीं आधा दर्जन का शान्तिभंग में चालान:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। आधा दर्जन वारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल वहीं आधा दर्जन का शान्तिभंग में चालान
मैनपुरी/ बेवर- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए अभियान में थाना पुलिस ने बेवर क्षेत्र के आधा दर्जन वारंटियों को न्यायालय के वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस ने शीलेन्द्र कुमार ,कौशलेंद्र कुमार निवासीगण ग्राम फतेहगढ़ी घुटारा, मनोज कुमार, संजीव कुमार उर्फ संजू निवासीगण ग्राम अठलकडा,जवर सिंह निवासी मढ़ैय्यन सकतबेवर,भारत बहेलिया निवासी नगला सकटू थाना बेवर को जेल भेजा है। वहीं पुलिस द्वारा आधा दर्जन युवकों का शान्तिभंग के आरोप में चालान किया है।पुलिस ने सोनू निवासी मोहल्ला मरकिचिया,अरविंद कुमार निवासी ग्राम श्यामपुर भटपुरा,सतेंद्र सिंह,रिंकू निवासीगण ग्राम खिरिया,राजेश कुमार व धर्मेंद्र कुमार निवासीगण ग्राम कल्याणपुर बेवर का शान्तिभंग में चालान किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |