Lakhimpur News:संपूर्णानगर में वनमाफिया के हौसले बुलंद वन विभाग की लापरवाही से हरे भरे पेड़ों पर चल रहा आरा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:संपूर्णानगर में वनमाफिया के हौसले बुलंद वन विभाग की लापरवाही से हरे भरे पेड़ों पर चल रहा आरा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरनाथ {LMP} :: Published Dt.03.07.2023 :Time:7:00PM: संपूर्णानगर में वनमाफिया के हौसले बुलंद वन विभाग की लापरवाही से हरे भरे पेड़ों पर चल रहा आरा: बहुजन प्रेस -संपादक -मुकेश भारती 


बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : अमरनाथ  । संपूर्णानगर में वनमाफिया के हौसले बुलंद वन विभाग की लापरवाही से हरे भरे पेड़ों पर चल रहा आरा।

संवाददाता अमरनाथ तहसील पलिया।

लखीमपुर खीरी। (बहुजन इंडिया 24न्यूज़) पलिया तहसील क्षेत्र के संपूर्णानगर वन प्रभाग में कवरेज करने से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ों को वन माफिया धड़ल्ले से काट रहे हैं। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार भले ही हर घर हरियाली जैसी योजनाओं पर करोड़ों खर्च कर क्षेत्र को हरा-भरा करने का प्रयास कर रही है बावजूद इसके संपूर्णानगर में वन विभाग के बेलगाम कर्मचारी और अधिकारियों के चलते यह योजनाएं सफल होना तो दूर यहां बरसों पहले लगे हुए हरे भरे पेड़ वन विभाग की मिलीभगत से वन माफियाओं द्वारा 01-07-2023 को धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं। जिससे खीरी जिले में हरियाली की बात करना बेईमानी साबित हो रहा है। ताजा मामला विकासखंड पलिया के कस्बा संपूर्णानगर का है, यहां वन माफियाओं ने जामुन शीशम के कई पेड़ों को जमींदोस कर दिया और वन विभाग देखते रह गया। अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से परमिट में करते हैं हीला हवाली । क्षेत्रीय वन अधिकारी नौ पेड़ों की परमिट बता कर के 22 से 30 पेड़ों का कटान करवाते हैं। वहीं कुछ कर्मचारी 11पेड़ों का तो कुछ बताते हैं 7पेड़ों का बना था परमिट। तमाम पेड़ों का अवैध कटान पेड़ काटने वाली मशीन द्वारा किया गया जिन वन कर्मचारी अधिकारियों को सुरक्षा दी गई है वही पेड़ों के दुश्मन बन गए हैं। वन विभाग की मिलीभगत से यह पूरा खेल चल रहा है जिससे क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई की जा रही है वन माफिया हरे भरे पेड़ों पर आरा चला रहे हैं जिले भर में वन_माफिया लगातार हरे पेड़ों की अवैध कटान करते हैं और जिम्मेदार इन वन माफियाओं पर नकेल कसने की बजाय इन को नजरअंदाज करके सरंक्षण देते हैं, जिससे इनके हौसले बुलंद हो रहे हैं, और पर्यावरण पर खतरा मंडराता जा रहा है और क्षेत्र की हरियाली खत्म होते जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

You may have missed

error: Content is protected !!