Bareilly News:स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर भुता मे किया गया आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::भुता बरेली ::राजदा {C07} :: Published Dt.04.07.2023 :Time 09:15 PM: स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर भुता मे किया गया आयोजन :-:बहुजन प्रेस

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Bareilly News । ब्यूरो रिपोर्ट :राजदा ।स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर भुता मे किया गया आयोजन
(बरेली )बरेली बहुजन इंडिया 24 न्यूज फरीदपुर तहसील के ब्लॉक भुता मे आज दिनांक 04 जुलाई 2023 को विवेकानंद युवा विकास समिति के तत्वावधान में जीनीयस कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान भुता में स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
टीम जीनियस के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी विवेकानंद युवा विकास समिति के स्वयं सेवकों ने बताया कि संगीत, साहित्य और दर्शन में विवेकानंद को विशेष रुचि थी। तैराकी, घुड़सवारी और कुश्ती उनका शौक था। स्वामीजी ने तो 25 वर्ष की उम्र में ही वेद, पुराण, बाइबल, कुरआन, धम्मपद, तनख, गुरुग्रंथ साहिब, दास केपीटल, पूंजीवाद, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, साहित्य, संगीत और दर्शन की तमाम तरह की विचारधाराओं को घोट दिया था। वे जैसे-जैसे बड़े होते गए सभी धर्म और दर्शनों के प्रति अविश्वास से भर गए। संदेहवादी, उलझन और प्रतिवाद के चलते किसी भी विचारधारा में विश्वास नहीं किया। कार्यक्रम में ग्रामीण अंचलों से आए युवा युवतियों ने अपने अपने विचार रखे एवं स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया, इस अवसर पर अजय शर्मा, आकांक्षा, रुचि यादव, राजेश शर्मा, सौरभ, वीकेश, नीरज, सुनील, राम गोपाल एवं अन्य युवा उपस्थित रहे। #vivekanandyuvavikassamiti #youthmotivation #vyas संवादाता राजदा
कि रिपोर्ट भुता से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |