Bahraich News:वॉलेट की लूट से जनता परेशान सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी ने दिया था भरोसा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: बहराइच::अजीत कुमार {C01} :: Published Dt.04.07.2023 :: वॉलेट की लूट से जनता परेशान सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी ने दिया था भरोसा::बहुजन प्रेस -सम्पादक :मुकेश भारती:www.Bahujanindia24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Bahraich News । ब्यूरो रिपोर्ट :अजीत कुमार । वॉलेट की लूट से जनता परेशान सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी ने दिया था भरोसा
जिला बहराइच के तहसील मिहिनपुरवा में साइबर अपराध का अड्डा बना हुआ है।
बीते दिनों मारा वॉलेट कैपिटल गेन व अन्य कई नामों से लोगों को लूटा गया है। प्रातः सुचना के अनुसार अलग अलग व्यापारियों व युवाओं को पैसे लगाकर अमीर बनाने का लालच देकर लाखों रुपयों की ठगी की गई। सूत्रों के अनुसार लोगो से पूछने पर बताया गया कि इसमें कुछ सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी और उनके द्वारा प्रोत्साहित किया गया है। सरकारी कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सचमुच अमीर बनाती है और उनके द्वारा लाखों रुपयों की कमाई की गई है। पीड़ितों ने बताया कि प्रेरित करने वाले सरकारी कर्मचारियों झांसे मे आकार हमने अपने जीवन की जमा पूंजी गवां दिए।
अब आलम यह है कि डिप्रेसनयुक्त अपने पैसे के लिए किसी के इन सरगनाओं के पास जाते हैं तो उनके द्वारा यह कह कर टाल दिया जाता है कि हमारा भी पैसा लगा हुआ था और हम इसके शिकार हुए हैं। अब हम लोगो का दर्द को कोई सुनने वाला कोई नहीं है,अब यह सवाल उठता है कि किसी ऐसे कम्पनी का विज्ञापन कर बढ़ावा देना चाहिए जिससे जनता या समाज का उद्धार हो। अब इतने बड़े पैमाने पर ठगी में समलित सरकारी कर्मचारियों पर किया रुक्ख अपनाता है ये समय ही बताएगा। संवाददाता : अजीत कुमार चक्रवर्ती मिहिनपुरवा बहराइच
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |