Ayodhya News:अयोध्या में बिजली की बिगड़ती हालत के मद्देनजर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा किसान सभा उपस्थित होकर सहायक अभियंता बीकापुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्री मांग पत्र दिया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.5.07.2023 ::Time-8:20PM::अयोध्या में बिजली की बिगड़ती हालत के मद्देनजर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा किसान सभा उपस्थित होकर सहायक अभियंता बीकापुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्री मांग पत्र दिया :बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www.Bahujan india24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News।Date:5 Jully। ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र ।
बीकापुर अयोध्या 5/7/2023
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी गणों द्वारा 5 जुलाई को प्रदेश में बिजली की बिगड़ती हालत के मद्देनजर उपस्थित होकर सहायक अभियंता बीकापुर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित 9 सूत्री मांग पत्र दिया गया जिसमें बिजली के निजीकरण को बंद करने बिजली की प्रस्तावित मूल्य वृद्धि वापस लेने व बिजली की बढी दरें वापस लेने एवं उपभोक्ताओं को 300 यूनिट घरेलू उपयोग के लिए फ्री व किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने अघोषित विद्युत कटौती बंद करने जर्जर बिजली के तारों को बदलने तथा विद्युत बिल में हेराफेरी बंद करने एवं जले ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने व किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर न लगाए जाने एवंउपभोक्ताओं की समस्या का निस्तारण शीघ्र करने ,बुनकरों का विद्युत मूल्य नबढ़ाए जाने तथा बिजली विभाग में खाली पदों को भरने संविदा कर्मियों को स्थाई करने एवं निजीकरण के खिलाफ आंदोलन में बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांगे शामिल हैं मांग पत्र देने वालों में किसान सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक मायाराम वर्मा मैनुद्दीन किसान नेता बाबूराम यादव जिला मंत्री अवध राम यादव और अशोक कुमार यादव जिला सचिव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी अयोध्या विष्णु देव वर्मा मायाराम वर्मा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी इंद्रभान पांडे विश्राम प्रजापत आदि शामिल थे। ब्यूरो चीफ फूल चन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |