Ayodhya News:भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया जा रहा है 42वे दिन अनिश्चितकालीन धरना
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.5.07.2023 ::Time-8:20PM::भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया जा रहा है 42वे दिन अनिश्चितकालीन धरना :बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www.Bahujan india24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News।Date:5 Jully। ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । घनश्याम वर्मा भाकियू।: 5 जुलाई अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया जा रहा है अनिश्चितकालीन धरना के 42वे दिन पुलिस से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के घेराव की घोषणा की थी, जिसके क्रम में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर का घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों को पुलिस ने रोक कर गिरफ्तार करके थाना कैंट में बैठा रखा है गिरफ्तारी से पूर्व भाकियू कार्यकर्ताओं व भारी पुलिस बल में काफी धक्का-मुक्की व जोर आजमाइश हुआ।
जाहिर है कि किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा 25 मई 2023 से तिकोनिया पार्क में शांतिपूर्ण ढंग से अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा है।
धरने के 42 वे दिन भी समस्याओं का समाधान न होने पर C.O.सिटी का घेराव करने जा रहे थे।
खबर लिखने तक 37 भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं को थाना कैंट में गिरफ्तार करके बैठाया गया है और लगभग 50 कार्यकर्ता तिकोनिया पार्क में बैठकर धरना दे रहे हैं।
१-घनश्याम वर्मा
2- सूर्यनाथ वर्मा
3-राम गणेश मौर्य
4- सरबजीत वर्मा
5-महेंद्र वर्मा
6-संतोष वर्मा
7-मोहम्मद अली
8-जगदीश यादव
9-रंजीत कोरी
10-जगन्नाथ पटेल
11-भागीरथी वर्मा
12-गंगाराम यादव 13-रामनरेश कनौजिया 14-काली प्रसाद मौर्या 15-राम जगत यादव
16- विकास वर्मा 17-देवीदीन गुप्ता 18-रामबचन भारती 19-राज बहादुर वर्मा
20 प्रेम शंकर वर्मा
21-देवी प्रसाद वर्मा 22-बाबूराम तिवारी
23 -देवीदीन
24- झिन्नूअली
25-जितेंद्र मौर्य 26-मस्तराम वर्मा 27-रामगोपाल मौर्य 28-विनय कुमार
29-प्रिंस कुमार 30-उर्मिला निषाद
31- रामावती
32 पिंकी
33-लक्ष्मी देवी
34-निर्मला
35-प्रभावती
36-रघुराजी
37-दयाराम कोरी 38-बैजनाथ निषाद
39-रविंद्र मौर्य कुल 39 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। ब्यूरो चीफ फूल चन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |