Ayodhya News:समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.5.07.2023 ::Time-8:20PM::अयोध्या में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात:बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www.Bahujan india24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News।Date:5 Jully। ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । लोकसभा चुनाव में जुटें पार्टी के कार्यकर्ता। अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव में मजबूती से जुड़ जाए पार्टी के कार्यकर्ता उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रोनाही स्थित बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए व्यक्त की।
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जनपद अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए उसी कड़ी में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के रौनाही स्थित आवास पर काफी समय तक मौजूद रह कर बीकापुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं हाजी फिरोज खान गब्बर के परिवार से मुलाकात की और वापसी समय एक चंदन का वृक्ष भी रोपित किया।
फिरोज़ खान गब्बर ने अपने प्रांगण में बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर अपनी लोकप्रियता का एहसास भी कराया।
इस मौके पर आल इंडिया सुन्नी जमीयत ए उलेमा के सदर सैय्यद मोईन अशरफ , कारी जलालुद्दीन, मौलाना अय्यूब, समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद विधायक अभय सिंह, पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, बीकापुर विधानसभा के प्रभारी एजाज़ अहमद विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा उर्फ राजू, कृष कुमार पटेल, डाक्टर राम प्रताप यादव, रामअचल आलू, रामचेत यादव, नरेंद्र यादव, अमृत लाल वर्मा, जगजीवन पटेल, जय सिंह यादव राशिद जमील, डाक्टर रामसुमेर भारती, चेयरमैन मोहम्मद राशिद पूर्व, पूर्व चेयरमैन जुग्गी लाल यादव चेयरमैन जब्बार अली, राम सिंह शरद पासवान अली यादव प्रदीप यादव मनोज यादव सोनू यादव डॉक्टर हरिशंकर यादव छोटू अशोक चौधरी पप्पू पासी, देवानंद पासी, अल्लन प्रधान, मेराज प्रधान, प्रधान वकार अहमद, प्रधान खुर्शीद अहमद, राकेश यादव, आनंत राम यादव, राजकिशोर यादव, अजय रावत, एशात खान, आज़ाद सिद्दीकी, रामू चौहान, संजय यादव, गोविन्द यादव, आमिर खान, पूर्व प्रधान मिर्ज़ा बब्लू , मसीदुल खान, पूर्व प्रमुख मेराज खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।। ब्यूरो चीफ फूल चन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |