Ayodhya News:संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.5.07.2023 ::Time-8:20PM::अयोध्या में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव :बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www.Bahujan india24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News।Date:5 Jully। ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीखी सराय निवासी लगभग 28 वर्षीय विवाहिता का शव बुधवार सुबह 11 बजे घर के अंदर साड़ी के सहारे छत के कुडे से संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला। मिली जानकारी के अनुसार भीखी सराय निवासी अजय विश्वकर्मा की पत्नी रितु विश्वकर्मा 28 वर्ष बुधवार सुबह घर पर बच्चों के साथ मौजूद थी। पति अजय विश्वकर्मा पड़ोस के उमरनी पिपरी चौराहे पर वेल्डिंग की दुकान करते हैं। घटना के समय अजय विश्वकर्मा दुकान पर गए थे। सुबह करीब 11 बजे अजय विश्वकर्मा घर भोजन करने वापस आए। उस समय उनके छोटे-छोटे बच्चे दरवाजे पर खेल रहे थे। घर के अंदर रितु विश्वकर्मा का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने पर हक्क रह गया। और शव को नीचे उतार लिया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर महिला उप निरीक्षक पूजा राज और पुलिस टीम के साथ पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय द्वारा परिजनों से पूछताछ और जांच पड़ताल की गई। मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे दो पुत्र और एक पुत्री हैं। मृतका का मायका इनायत नगर थाना क्षेत्र में है। पुलिस द्वारा मायके पक्ष को सूचना दी गई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि हर पहलू की जांच पड़ताल की जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा, प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। ब्यूरो चीफ फूल चन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |