Bahraich News:नमाज के बाद से घर वापस ना पहुंचने के संबंध में थाना हाजा पर लापता होने की थाना नानपारा में प्रार्थना पत्र दिया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: बहराइच::अजीत कुमार {C09} :: Published Dt.05.07.2023 :: नमाज के बाद से घर वापस ना पहुंचने के संबंध में थाना हाजा पर लापता होने की थाना नानपारा में प्रार्थना पत्र दिया ::बहुजन प्रेस -सम्पादक :मुकेश भारती:www.Bahujanindia24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Bahraich News । ब्यूरो रिपोर्ट :अजीत कुमार । मिहिनपुरवा बहराइच थाना नानपारा जिला बहराइच का यह मामला है मोनू पुत्र लईक अहमद निवासी मिरियासी टोला 13वर्ष जो दिनांक 04/072023 को शाम में नमाज के बाद से घर वापस ना पहुंचने के संबंध में थाना हाजा पर लापता होने की थाना नानपारा में प्रार्थना पत्र दिया गया।
श्रीमान प्रभारी सर के निर्देशन के त्वरित कारवाही करते हुए 18 घंटे के अंदर में प्राप्त कर प्रयोजनों को 13 वर्षीय बालक को सौंप दिया गया। बालक से पूछताछ से पता चला कि रास्ता भटक कर रूपईडीहा पहुंच गया था जहां से SI, नरेंद्र कुमार चौधरी, कांस्टेबल, इंद्रासन गौड़ और सुशीला संजीव यादव के अथक प्रयास से तलाश करके पाया गया यह पुलिस का बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
इस कामयाबी हासिल पर बालक के परिजनों ने पुलिस को बहुत-बहुत बधाई दी है। संवाददाता: अजीत कुमार चक्रवर्ती मिहींपुरवा बहराइच
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |