Meerut News:उधार दी हुई रकम को मांगने पर तलवार से किया हमला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मेरठ:राजीव नानू {C020} :: Published Dt.05.07.2023 :Time:8:50PM :मेरठ में उधार दी हुई रकम को मांगने पर तलवार से किया हमला:बहुजन प्रेस :संपादक : मुकेश भारती

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Meerut News । ब्यूरो रिपोर्ट :राजीव नानू। उधार दी हुई रकम को मांगने पर तलवार से किया हमला
सिंभावली | कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोसी परिवार ने काफी समय पहले उससे पैसे उधार लिए थे। जिन्हें वापस लौटने में आरोपी पक्ष आनाकानी करने लगा। सोमवार को तकादा करने पर आरोपी पक्ष के रिजवान, हैदर, इस्तेकार, इकरार, फरदीन, रिजवान और गफ्फार लाठी-डंडे और तलवार लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने पैसे वापस मांगने पर तलवार से हमला कर दिया। बीच-बचाव कराने पहुंची महिलाओं को भी आरोपियों ने पीटा और उनके साथ अश्लील हरकत भी की। इंस्पेक्टर संजय पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
जिला संवाददाता राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |