Ayodhya News:भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना 44 वे दिन जारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.7.07.2023 ::Time-8:20PM::अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना 44 वे दिन जारी :बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www.Bahujan india24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News।Date:7 Jully। ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । तिकोनिया पार्क अयोध्या। किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना 44 वे दिन जारी रहा।
दिनांक 5-7- 2023 को पूर्व सूचना के अनुसार ,पंचायत में घोषणा करके भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी सीओ सिटी से मिलने के लिए तिकोनिया पार्क से निकल रहे थे कि पुलिस द्वारा जबरदस्ती भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों को रोकने का प्रयास किया गया ,बल प्रयोग किया गया धक्का-मुक्की किया गया तथा भद्दी- भद्दी गालियां दिया गया, पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ किया गया व उनके शरीर को टच किया गया जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की गई और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, अयोध्या जोन के महानिरीक्षक, अयोध्या मंडल के आयुक्त, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित करने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ,प्रदेश सचिव मध्यांचल सूर्यनाथ वर्मा ,जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, रंजीत गोरी ,देवी प्रसाद वर्मा थे। 44 वे दिन जितेंद्र कुमार, राजकुमार, देवीदीन, मोहम्मद सलीम उर्फ कटु, राज बहादुर वर्मा, रामावती, उर्मिला निषाद ,मोहसिना बानो, राधा देवी ,लक्ष्मी देवी बैजनाथ निषाद, मोहम्मद अयूब, रामबचन भारती आदि लोग बैठे रहे। ब्यूरो चीफ फूल चन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |