Raibareli News:दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोंकने में विफल योगी सरकार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Raibareli News:दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोंकने में विफल योगी सरकार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::रायबरेली ::रामलखन गौतम {C06} :: Published Dt.12.07.2023 :Time:5:20 PM: दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोंकने में विफल योगी सरकार::बहुजन प्रेस


Ramlakhan Rai Bareli
ब्यूरो रिपोर्ट : राम लखन गौतम -रायबरेली

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Raibareilly News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :रामलखन गौतमदलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोंकने में विफल योगी सरकार

रायबरेली मामला रायबरेली के गुरुबक्स गंज थाना के अन्तर्गत का है राजबहादुर पुत्र सजन पासी निवासी ग्राम निराशा पुर, राजबहादुर लल्ला पाठक की होटल पर समोसा खरीद कर घर वापस आए तो समोसा निकालकर खाने लगे समोसा खाते वक्त बासी समोसा की स्मेल आ रही थी राजबहादुर के चाचा व चाचा के दामाद समोसा वापस करने गए तो लल्ला पाठक ने समोसा वापस करने से मना कर दिया दोबारा कहने पर लल्ला पाठक ने भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। गालियों का विरोध राजबहादुर के चाचा द्वारा किया गया तो वहीं पर लल्ला पाठक ने लात घूसो व लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया सूचना मिलने पर राजबहादुर गए तो डायल 112 नंबर पुलिस को फोन किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में ले आई, थाने पर तैनात पुलिस एकतरफा दबाव डाल रही थी राजबहादुर के चाचा और उनके चचेरा भाई विपिन को सुलह करने के लिए कह रहे थे जब राजबहादुर के चाचा सुलह होने से इंकार कर दिया तो थाने में तैनात योगेंद्र कसाना और एक अन्य सिपाही दोनों लोगों को अंदर ले जाकर लात घूसो व बेल्ट से बहुत मारा और बोले साले पासी अगर सुलह नहीं हुए तो तुम दोनो के ऊपर संगीन धाराओं में एफ.आई.आर. दर्ज करके जेल भिजवा देंगे, और जब सुलह नहीं हुए तो 151 में चालान कर दिया, । इस तरह की जातिवादी मानसिकता वाले मनुवादियों के दलाल हमेशा गरीब समाज के लोगों को दबाते हैं और हर जगह जातिवादी मानसिकता के कारण दलित समाज के लोगों का शोषण किया जाता है ।

ब्यूरो रिपोर्ट……राम लखन गौतम Bi24newsरायबरेली

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!