Ayodhya News:विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व मंत्री विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद ने किया मैंगो पार्टी का आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ayodhya News:विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व मंत्री विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद ने किया मैंगो पार्टी का आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::अमानीगंज ::गोपीनाथ रावत  {C01} :: Published Dt.12.07.2023 ::विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व मंत्री विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद ने किया मैंगो पार्टी का आयोजन::बहुजन प्रेस -सम्पादक :मुकेश भारती:www.Bahujanindia24news.com


Gopi Nath Rawat: Bureau Report Milki- Ayodhya

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Ayodhya News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :गोपीनाथ रावत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व मंत्री विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद ने किया मैंगो पार्टी का आयोजन
***********
मिल्कीपुर -अयोध्या
विधानसभा मिल्कीपुर में स्थित पांच नंबर चौराहा इनायतनगर मंत्री आवास पर मंत्री अवधेश प्रसाद ने किया मैंगो पार्टी का कार्यक्रम जिसमें नवयुवक कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह मैंगो पार्टी का आयोजन के माध्यम से सम्मानित जनता से मिलने उनके मन की बात सुनने का एक माध्यम है सभी सम्मानित जनता के साथ हमेशा हैं । सुख दुख में भी हमेशा रहेंगे किसी भी कार्यकर्ता सम्मानित जनता को आच नहीं आने देंगे ईट का जवाब पत्थर से देंगे। आप सभी सम्मानित जनता से अपील है आने वाले 2024 में लोकसभा के चुनाव में अयोध्या से सांसद का टिकट राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा मिला है आप सभी से अपील है कि आज से ही एकजुट हो करके 2024 का चुनाव में आप सभी सहयोग करें आप सभी से यही मेरा अनुरोध है सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माननीय मंत्री जी अयोध्या सांसद का टिकट दिया है तो बड़े विश्वास और भरोसा के साथ दिया है

जिसमें आप सभी सम्मानित अयोध्या के सहारे जनता से अपील है 2024 में साइकिल पर बटन दबाकर भारी से भारी मतों से अयोध्या का सांसद बनाएं उन्होंने कहा मौजूदा सरकार झूठ बोलती है जनता इनके जुमलेबाजी को समझ गई है इसका परिणाम 2024 में मिलेगा । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता छोटेलाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा सभी की विचारधारा से मिलती-जुलती और जनता का समाजवादी पार्टी पर भरोसा है हमें पूरा भरोसा है कि 2024 में होने वाले चुनाव में अवधेश प्रसाद को गीता कर दिल्ली पहुंचाने का काम करेंगे। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ विधानसभा मिल्कीपुर के विधानसभा अध्यक्ष सोहनलाल रावत ने कहा कि हम सब को एक साथ मिलकर हर बूथ को मजबूत करें जनता के बीच में और मजबूती के साथ उठाएं अपने लोगों की बात को जनता के बीच में लाए। उनके सुख दुख में पहुंचे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामजी पाल ने कहा कि देश संविधान से चलता है लेकिन मौजूदा सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा दी और सरकार बेलगाम है ।रामधनी रावत ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को जलाया जा रहा है जो लोकतंत्र की हत्या का पर्याय है ।कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष मिल्कीपुर पृथ्वीराज यादव, कुशल संचालन विधानसभा सचिव यदुनाथ यादव ने किया ,डॉ वेद प्रकाश यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज रामदीन रावत ,पूर्व प्रधान माताफेर रावत ,रामा शास्त्री, सुनीता कोरी, चुमनलाल यादव ,राम बहादुर यादव, राममूर्ति तिवारी, विश्वनाथ सिंह, शशांक शुक्ला, गुलाब सिंह यादव, अरुण पांडे ,अंसार खान ,लोक गायक सरबजीत सिंह, महिला सभा जिला अध्यक्ष सरोज यादव, नीलम कोरी, पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव के सुपुत्र चंदन सिंह यादव, मोहित , मैंगो पार्टी में हरेंद्र सिंह डॉ हरीनाथ शुक्ला, डॉ राम सागर यादव,राम सकल , मंजू, शौकत अली, उमेश यादव, मिथिलेश , गीता ,उमा, अमर सिंह, शिवनाथ यादव ,रामनाथ मास्टर, डॉ एमआर शास्त्री, रामजीत दाधिकारी कार्यकर्ता और भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद रहे।
********”
गोपी नाथ रावत ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!