Lakhimpur News:आक्रोशित युवाओं का विरोध प्रदर्शन देख अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी जेसीबी बुलाकर नाली पुलिया की कराई सफाई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरनाथ {LMP} :: Published Dt.13.07.2023 :Time:7:00PM: आक्रोशित युवाओं का विरोध प्रदर्शन देख अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी जेसीबी बुलाकर नाली पुलिया की कराई सफाई: बहुजन प्रेस -संपादक -मुकेश भारती
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : अमरनाथ । आक्रोशित युवाओं का विरोध प्रदर्शन देख अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी जेसीबी बुलाकर नाली पुलिया की कराई सफाई।
संवाददाता अमरनाथ।
पलिया खीरी। (भोजन प्रेरणा एवं हिंदी दैनिक समाचार पत्र) जनपद में पलिया तहसील क्षेत्र के थाना संपूर्णानगर अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में कचरे की साफ सफाई ना होने से कस्बे के क्षेत्र पंचायत सदस्य (पूर्व ब्लाक प्रमुख) राजन यादव व सेना के भूतपूर्व सैनिक एवं युवाओं ने व्यापारियों ,व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बताते चलें कि इंटर कॉलेज के मैदान में बरसात होते ही पानी की निकासी ना होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसको लेकर कस्बा संपूर्णानगर के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन यादव व सेना के भूतपूर्व सैनिक राजा एवं तमाम युवाओं ने व्यापारी, व्यापार मंडल एवं जनप्रतिनिधि का विरोध प्रदर्शन भारी बारिश के बीच किया। मैदान में तैयारी कर रहे युवाओं का एक मात्र साधन मैदान ही है।
जिसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है कूड़े कचरे की सफाई ना होने से युवाओं ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया। और मूसलाधार बारिश में रोड जाम कर मैदान की सफाई की मांग करते हुए ग्राउंड में गंदगी करना बंद करो के नारो के साथ-साथ जेसीबी अभी बुलाओ अभी-अभी सफाई कराओ के नारे लगाए। क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ साथ भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं एवं भूतपूर्व सैनिक द्वारा रोड जाम कर किए जा रहे प्रदर्शन की सूचना जब प्रशासन तक पहुंची तो तत्काल प्रभाव से प्रशासन के सहायक खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत सर्वेश कुमार क्षेत्रीय लेखपाल विनीत सिंह मैदान की सफाई कराने के लिए जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और कूड़ा कचरा साफ कराने में जुट गए क्षेत्र पंचायत सदस्य (पूर्व ब्लाक प्रमुख) ने बताया कि कई वर्षों से अधिकारियों को ज्ञापन देकर मैदान साफ कराने के संबंध में अवगत कराया जा रहा था लेकिन किसी भी अधिकारी कर्मचारी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही थी कि इस मैदान की जहमत को उठा सके। जेसीबी द्वारा सफाई कार्यक्रम चालू होने के बाद युवाओं ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस एवं शासन-प्रशासन मौजूद रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |