Mainpuri News:मंत्री जयवीर सिंह ने मैंनपुरी कैंप कार्यालय पर जनता की फरियाद सुनी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.15.07.2023 :Time:9:10PM :मंत्री जयवीर सिंह ने मैंनपुरी कैंप कार्यालय पर जनता की फरियाद सुनी:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार।(Month Jully 2023- Mainpuri News Serial: Weak -03::09Days to 15Days: No-25) (Year 2023 News No;155)
मंत्री जयवीर सिंह ने मैंनपुरी कैंप कार्यालय पर जनता की फरियाद सुनी
जन-समस्याओं का प्रभावी निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता, अधिकारी संवेदनशील रहकर तत्काल फरियादियों को राहत प्रदान करें-पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री।
मैनपुरी – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कार्यालय पर जनता की फरियाद सुनते हुए अधिकारियों से कहा कि जन-शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर विलंब न हो, फरियादी को तत्काल राहत मिले, आमजन के बीच संदेश पहुंचे कि शासन-प्रशासन उनकी शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण के लिए संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का प्रभावी निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में और इसकी सीधी समीक्षा शासन स्तर से की जा रही है। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता को अपनी समस्या के निस्तारण के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ंे, अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें, किसी भी शिकायत को अपने कार्यालय में लंबित न रखें यदि निस्तारण संभव न हो तो आख्या अंकित कर वापिस करें। उन्होने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को प्रत्येक दशा में मिले, योजना का लाभ प्रदान करने में पक्षपात न किया जाये, कोई अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ न पा सके, सुनिश्चित किया जाये।
पर्यटन मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जायें, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ निर्धारित समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचकर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें, मरीजों, तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये, स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों के बैठने के साथ ही अन्य मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लायें, आशा, ए.एन.एम. के माध्यम से गांव-गांव तक स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंचे, प्रभारी चिकित्साधिकारी, चिकित्सक अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें। उन्होने कहा कि बरसात के मौसम में वैक्टर जनित बीमारियों की आंशका बनी रहती है, प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान संचालित हैं, अभियान के दौरान घर-घर स्वास्थ्यकर्मी भ्रमण कर लोगों की सेहत जानकारी करें, बुखार, खांसी से पीड़ित व्यक्तियों की सूची बनाकर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायें, शहरी क्षेत्र से लेकर नगरीय क्षेत्र तक जल निकासी के बेहतर प्रबन्ध किये जायें, एंटी लार्वा का नियमित रूप से छिड़काव हो।
आज जन-सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत तरौली नि. ग्राम प्रधान बेबी चौहान ने बताया कि ग्राम खिचौली नि. जगदीश सिंह के पास 16 बीघा जमीन है, जिसका बैनामा फर्जी तरीके से नगला आन्ध्रा नि. चन्द्रावती ने करवा लिया कोर्ट में दायर याचिका के अनुसार चन्द्रवती के बैनामें को निरस्त किया गया था, इसी दौरान जगदीश सिंह की मृत्यु हो गयी तथा तत्कालीन तहसीलदार द्वारा फर्जी बैनामा निरस्त नहीं किया गया और नाहीं वारिसों के नाम अंकित किये गये, जिस पर उन्होने उप जिलाधिकारी सदर से उक्त प्रकरण की जांच, नियमानुसार कार्यवाही कर एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने को कहा। ग्राम आन्नदीपुर नि. भानू प्रताप सिंह ने भूमि की पैमाइश कराने, ग्राम ज्योति खुड़िया नि. श्रीपती ने दंबगों द्वारा निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किये जाने, नगला जुला नि. अमित चौहान ने बिजली बिल संशोधित कराने, एलाऊ नि. राम प्रकाश ने चकरोड़ पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाने, विक्रमपुर नि. कप्तान सिंह ने इलाज हेतु सहायता उपलब्ध कराये जाने, करीमगंज नि. राम लड़ैते ने गाटा संख्या 3626 पर राज बहादुर, रामपाल, मोहित द्वारा जबरन किये गये कब्जे को हटवाये जाने, नगला झाला नि. पूर्व सैनिक राम शंकर, राकेश सिंह, मिश्रीलाल ने गाटा संख्या- 254 पर शिशुपाल, राजेन्द्र कुमार द्वारा अनाधिकृत रूप से किये गये कब्जे को हटवाकर भूमि की पैमाइश कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से कीं, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया गया।
आज जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार के अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सुजान सिंह यादव, शिवदत्त भदौरिया, उदय चौहान आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |