Lakhimpur News:शारदानगर थाना पुलिस द्वारा शांति भंग के आरोप में 05 व्यक्ति गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरेंद्र सिंह {LMP} :: Published Dt.16.07.2023 :Time:9:40PM:शारदानगर थाना पुलिस द्वारा शांति भंग के आरोप में 05 व्यक्ति गिरफ्तार :बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : अमरेंद्र सिंह । (Month Jully 2023- Lakhimpur News Serial: Weak -03::09Days to 15Days: No-05) (Year 2023 -News No: 86)
पुलिस ने शांति भंग के आरोप में पांच को किया गिरफ्तार, शांति भंग करने के आरोप में पाच आरोपित गिरफ्तार, शांतिभंग करने के आरोप में 05 शख्स गिरफ्तार शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पांच गिरफ्तार
शारदानगर थाना पुलिस द्वारा शांति भंग के आरोप में 05 व्यक्ति गिरफ्तार
शारदानगर-खीरी।शांति भंग के आरोप में शारदानगर पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र में अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने को अभियान चलाया जा रहा है। शारदानगर थाना पुलिस ने अपराधियो की धरपकड़ के चलते चलाए गये अभियान अन्तर्गत ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए रविवार को 05 आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तथा सभी को कोर्ट में पेश कर पाबन्द किया गया है शारदानगर थाना प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम ने बताया कि शांति भंग मामले में आरोपितो को पकड़ा गया है सभी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
जनपद खीरी के शारदानगर थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप मे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है सभी आरोपियों पर सीआरपीसी की धारा 151/107/116 के तहत स्थानीय थाना मे मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है पुलिस उच्चधिकारियो के निर्देशन में जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे वाछित वारंटी अभियान के तहत शारदानगर पुलिस की टीम तीन व्यक्तियों को शांति भंग करते हुए गिरफ्तार किया है सभी के विरुद्ध शारदानगर थाने में सीआरपीसी की धारा 151,107,116 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहा से बाद में उक्त आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया।
शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार होने वाले आरोपियों मे
कमल किशोर पुत्र गोबर्धन,ओम प्रकाश पुत्र लालता प्रसाद, जितेन्द्र कुमार पुत्र राम प्रसाद,कन्धई पुत्र शिवकुमार ग्राम दुबैला थाना शारदानगर, जंगबहादुर निषाद पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम बदालपुरवा मजरा जटपुरवा थाना शारदानगर जनपद खीरी शामिल हैं। शारदानगर प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक अरूण कुमार,उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल ऋषिराज पाण्डेय और कांस्टेबल सुनील यादव शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |