Ayodhya News:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या का बार्षिक पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन हुआ संपन्न
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.17.07.2023 ::Time-8:20PM:: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या का बार्षिक पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन हुआ संपन्न :बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www.Bahujan india24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News।Date:17 Jully। ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र ।(Month Jully 2023- Ayodhya News Serial: Weak -03::09Days to 15Days: No-20) (Year 2023 -News No:152)
अयोध्या:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या का बार्षिक पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन हुआ संपन्न
लोक चेतना जागरण का काम बहुत ही बड़ा कार्य है। व्यक्ति को आत्म चिंतन करने की जरूरत है-वेंक्टेश्वर लू
अयोध्या जिले के सिविल कोर्ट परिसर में नरेंद्र देव बार सभागार में आयोजित किया गया,हर बर्ष की भांति ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद ईकाई अयोध्या का पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन को मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश एल बेंकटेश्वर लू द्वारा सरस्वती के चित्र पर धूप दीप वा पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या परिवार द्वारा मुख्य अतिथि और बाहर से आए हुए पत्रकार साथियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया,नरेंद्र देव बार सभागार के पत्रकारों से खचाखच भरे हाल में वक्ताओं में अपने अपने विचार रखे,सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने किया, एल वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश एव महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अकादमी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक चेतना जागरण का काम बहुत ही बड़ा कार्य है।व्यक्ति को आत्म चिंतन करने की जरूरत है । प्रेम का समबाद करना होगा । जो व्यक्ति स्वार्थ, लोभ तथा गलत कार्यों मे लिप्त है न अपना उद्धार कर सकता है और न ही समाज का विकास । सौरभ कुमार प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन आज प्रदेश मे बडे पत्रकार संगठन के रूप मे उभरा है ।
75 जनपदो मे ग्रामीण समाज हित मे कार्य कर रहा है।जनता की आवाज उठा रहा है। ग्रामीण से लेकर शहर तक फैला हुआ है जिसकी रीढ मजबूत है।इस अवसर पर संगठन द्वारा संकलित स्मारिका ग्राम्य गौरव का विमोचन किया गया सम्मेलन मे झांसी से लेकर बलिया तक के पत्रकारो ने भाग लिया । संगठन के जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने समारोह मे आये हुए अतिथियो का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया । समारोह मे आगरा झांसी प्रयागराज आजमगढ देवीपाटन अलीगढ कानपुर चित्रकूट बस्ती लखनऊ वाराणसी विन्ध्याचल आदि मण्डल व जनपद के पत्रकारो ने भाग लिया ।जिलाध्यक्ष देव बक्स वर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने मामले में दी जानकारी। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |