Lakhimpur News:जर्जर रोड व जलभराव से ग्रामीण परेशान-बीमारियों का बड़ा खतरा गंदे पानी से होकर निकलने को विवश ग्रामीण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : खीरी :: महताब अंसारी :{LMP}:: Published Dt.18.07.2023 :Time:8:50PM : खीरी में जर्जर रोड व जलभराव से ग्रामीण परेशान-बीमारियों का बड़ा खतरा गंदे पानी से होकर निकलने को विवश ग्रामीण :बहुजन प्रेस-संपादक : मुकेश भारती : www.bahujanindia24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News ।ब्यूरो रिपोर्ट :महताब अंसारी । :News Date:18 Jully 2023 (Month Jully 2023- Lakhimpur Kheri News Serial: Weak -04::16Days to 22Days:News No-06) (Year 2023 -News No:79)
जर्जर रोड व जलभराव से ग्रामीण परेशान-बीमारियों का बड़ा खतरा गंदे पानी से होकर निकलने को विवश ग्रामीण
लखीमपुर खीरी। नेशनल हाईवे राजमार्ग के मध्य परसेहरा बुजुर्ग से भदूरा को जाने वाला डामर मार्ग पर जलभराव की समस्या बनी हुई है जिससे निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है विकास खंड बेहजम क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसेहरा बुजुर्ग से जाने वाले यह मार्ग जगन्नाथपुर, शंकरपुर ,मनिकापुर ,भदूरा, सहित 4 से अधिक गांव को जोड़ता है इस प्रमुख मार्ग पर पानी की निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण बरसात का पानी भर जाता है पानी भरने से दुर्गंध व कीचड़ की समस्या हो जाती है जिससे निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं इस मार्ग पर स्कूली बच्चों को लेकर गाड़ियां का भी आना जाना होता है जलभराव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है जलभराव होने के कारण से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बीमारियों का बड़ा खतरा गंदे पानी से होकर निकलने को ग्रामीण परेशान। गांव निवासी रहीस अली का कहना है जलभराव से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है और सरताज अली ने बताया कि कई बार सड़क को ठीक कराने के लिए मांग प्रशासन से की गई है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है जेई चेक करने के लिए आए थे लेकिन बिना किसी से कुछ कहे फिर वापस चले गए जिससे कि जलभराव से काफी दिक्कतें हो रही हैं बच्चों की सेहत पर इसका असर पड़ रहा है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |