Ayodhya News:जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट एक की मौत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ayodhya News:जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट एक की मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र   {C01} :: Published Dt.19.07.2023 ::Time-8:20PM::जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट एक की मौत  :बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www.Bahujan india24news.com


poolchandra
Bureau Report- Phoolchandra

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Ayodhya News।Date:19 Jully।  ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र ।(Month Jully 2023- Ayodhya News Serial: Weak -03::09Days to 15Days: No-21) (Year 2023 -News No:153)


जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट एक की मौत,

बीकापुर अयोध्या:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोछा मजरा कुमार पांडे का पुरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पाटीदारों में हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया जिसे पीआरबी पुलिस घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक एसके मौर्या समेत तीन चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जाना शुरू किया लेकिन अधिक खून निकलने के नाते उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया। जबकि क्षेत्राधिकारी पुलिस राजेश तिवारी प्रभारी निरीक्षक बीकापुर राजेश कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए जहां परिजन और पुलिस के बीच काफी गहमागहमी का माहौल दिखा। घटना की सूचना जनपद के पुलिस के उच्चाधिकारियों को मिलने पर एसपी ग्रामीण भी पहुंच गए जिन्होंने प्रभारी निरीक्षक से बातचीत करने के बाद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।


मामला स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोछा मजरा कुमार पांडे का पुरवा निवासी सुरेंद्र पांडे और रामसुख परिजन के बीच जमीनी विवाद को लेकर आपस में कहासुनी के दौरान एक पक्ष के द्वारा लाठी डंडा गडाला से हमला बोलकर दूसरे पक्ष के राघवेंद्र पांडे उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र सुरेंद्र पांडे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट की सूचना पर पीआरबी 112 मौके पर पहुंची और घायल राघवेंद्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा था उसी दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई और क्षेत्राधिकारी पुलिस राजेश तिवारी, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय दर्जनों पुलिसकर्मी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंच गए पीड़ित परिजन को समझाने बुझाने के साथ-साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना पर एसपीआरए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए जिला मुख्यालय से रवाना हो चुके हैं। मृतक तीन भाई हैं।

ब्यूरो चीफ फूलचंद्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!