Lucknow News: बहुजन समाज के लोग आरक्षण की नौकरियों को कैसे प्राप्त करे -निदान हेतु संघर्ष की आवश्य
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखनऊ ::मुकेश भारती {LUCKNOW} :: Published Dt.19.07.2023 :Time:9:40PM: बहुजन समाज के लोग आरक्षण की नौकरियों को कैसे प्राप्त करे –:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www. bahujan india 24 news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lucknow News । ब्यूरो रिपोर्ट : मुकेश भारती ।News Date 19 jully (Month Jully 2023- Lucknow News Serial: Weak -03::09Days to 15Days: No-03) (Year 2023 -News No: 9)
बहुजन समाज के लोग आरक्षण की नौकरियों को कैसे प्राप्त करे –हम सभी बहुजन समाज के जागरूक एवं बुद्धजीवियों को बहुजन समाज की नीचे दी गयी आज की सबसे बड़ी समस्याओ को उठाने एवं निदान हेतु संघर्ष की आवश्यकता है–
1– बहुजन शिक्षित युवाओं की समस्या रोजगार है और इसके लिए सरकारी पदों को खाली होने से पूर्व चयन करने का कानून बने जिससे रोजगार कम न हो एवं पदों को समाप्त कर निजीकरण न हो पाए।
2–ग्रामीण बहुजनो की समस्या आधुनिक शिक्षा एवं आधुनिक स्वास्थ्य जांच है इसलिए सरकारी स्कूल में कंप्यूटर सहित खेल,कला सीखाने हेतु शिक्षक की अनिवार्यता सहित सरकारी अस्पतालों में आधुनिकतम जांच उपकरणों की अनिवार्यता ।
3–बहुजनो के साथ पुलिस का उत्पीड़न एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार रहता है इसलिए जवाबदेह पुलिस सहित मुकदमो की जांच हेतु अलग जांच एजेंसी हो।
4–देर से न्याय बहुजनो को मानसिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर करता है इसलिए क्रिमिनल का केस क्रिमिनल के जानकार जज एवं सर्विस से जुड़े मामले सर्विस के जानकार वाले जज एवं सर्विस वाले मामले किसी भी कीमत पर अधिकतम 6 माह से लेकर एक साल के अंदर निर्णीत हो ।
5–न्यायपालिका में सुधार हेतु कॉलेजियम को पूरी तरह से भंग कर उन वकीलों को तरजीह जिन्होंने सर्वाधिक मुकदमे सामाजिक मुद्दे पर लड़े हो एवं चयनित व्यक्ति अपने ग्रह राज्य में नियुक्त न हो साथ ही निचली अदालतों में भी कम से कम 10 साल की प्रैक्टिस अनिवार्य हो जिससे जज समाज की वास्तविक स्थिति से अवगत रहे।
देर से न्याय एवं शोषणकारी पुलिस हम बहुजनो की सबसे बड़ी समस्या है और बिना निष्पक्ष एवं पारदर्शी न्यायपालिका सहित समयबद्ध न्याय एवं जवाबदेह पुलिस संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार बहुजनो को मिलना एवं विकास सम्भव नही।हमारे सामाज के पीछे रहने की जिम्मेदारी हमारी है। आइए मिलकर बहुजनो की उपरोक्त समस्याओ पर आवाज उठाए और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाये ।
अखिलेश कु सिंह: एड्वोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद
चैम्बर :- 30 ओल्ड बिल्डिंग हाई कोर्ट इलाहाबाद
9415441983,8545058381
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |