Lakhimpur News:चौकिये मत , अब रास्ते में मिली पुलिस तो आपसे कहेगी “गुड मॉर्निंग” – – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:चौकिये मत , अब रास्ते में मिली पुलिस तो आपसे कहेगी “गुड मॉर्निंग” –

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : खीरी :: महताब अंसारी :{LMP}:: Published Dt.21.07.2023 :Time:8:50PM : चौकिये मत , अब रास्ते में मिली पुलिस तो आपसे कहेगी “गुड मॉर्निंग” – :बहुजन प्रेस-संपादक : मुकेश भारती :www.bahujan india 24 news.com


Bureau Report: Mehtab Ali

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।ब्यूरो  रिपोर्ट :महताब अंसारी । :News Date:21 Jully 2023 (Month Jully 2023- Lakhimpur Kheri News Serial: Weak -04::16Days to 22Days:News No-09) (Year 2023 -News No:82)


चौकिये मत , अब रास्ते में मिली पुलिस तो आपसे कहेगी “गुड मॉर्निंग” –

आप करेंगे सैर पुलिस कहेगी “गुड मॉर्निंग”

मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को धौरहरा पुलिस ने किया गुड मॉर्निंग, सुरक्षा का दिलाया भरोसा

“मार्निंग वॉक” पर निकले लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील! धौरहरा-खीरी।जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों में प्रभारी निरीक्षक धौरहरा दिनेश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेश शंखधार व पुलिसकर्मियों ने सुबह सुबह पैदल गश्त करते हुए मार्निंग वॉक पर निकले लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील किया।
धौरहरा पुलिस ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के प्रमुख स्थानो, मार्केट,कस्बे के वार्डों आदि जगहों प गश्त किया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया बड़े बुजुर्ग, महिलाए, लड़कियों को गुड मॉर्निंग बोलकर‌ जागरूक किया उप निरीक्षक योगेश शंखधार के द्वारा लोगों से संवाद करते आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। कहा गया कि अराजकता फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया और यातायात नियमों का पालन करने को कहा।
सभी ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।

‘गुड मॉर्निंग” बोलकर‌ धौरहरा पुलिस ने सुनी लोगो की समस्याएं

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा चलाई गई मुहिम “गुड मॉर्निंग” के तहत शुक्रवार 21 जुलाई 2023 को धौरहरा पुलिस ने सुबह पांच बजे सड़कों पर निकलकर कस्बे से मार्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग, युवा व महिलाएं जहां भी मिले पुलिस ने सभी को गुड मॉर्निंग बोलकर सभी का हौसला अफजाई किया।
इसके अलावा सुबह-सुबह खेलने व कोचिंग के लिए निकले बच्चों से भी पुलिस ने “गुड मॉर्निंग” करती दिखी।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने “गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स” अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षा का अहसास करा रही है। धौरहरा पुलिस की इस अभियान की लोगों ने जमकर सराहना की है।
इस दौरान आज सुबह जब लोग “मॉर्निंग वॉक” पर थे तो पुलिस निकली और लोगों को खासकर बुजुर्ग,महिलाओं और लड़कियों व को गुड मॉर्निंग विश किया साथ ही अलर्ट रहने की भी सलाह दिया।

उप निरीक्षक योगेश शंखधार, उप निरीक्षक नरसिंह दल-बल के साथ धौरहरा कस्बे में किया भ्रमण!

शुक्रवार सुबह सुबह धौरहरा पुलिस ने आम जन से दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो लोग हतप्रभ रह गए। आम तौर पर पुलिस को देखते ही लोग घबरा जाते हैं, लेकिन धौरहरा में पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक योगेश कुमार शंखधार,उप निरीक्षक नर सिंह के इस पहल की सराहना हो रही है।
उच्चधिकारियों के दिशा-निर्देशन में गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स अभियान के तहत पुलिस के सभी अधिकारियों ने धौरहरा कस्बे में भ्रमण किया गया। बुजुर्ग, महिलाओं और लड़कियों को गुड मॉर्निंग विश किया साथ ही अलर्ट रहने की सलाह दी।

बड़े बुजुर्ग व सम्मानित लोगों से हुए रुबरु

भ्रमण के दौरान मॉर्निंग वॉक पर मौजूद बुजुर्ग व सम्मानित लोगों से संवाद स्थापित किया। महिलाओं बालिकाओं से महिला पुलिस अधिकारियों ने वार्ता की तथा उनको उनकी कुशलक्षेम पूछी पुलिस के प्रति विश्वास व सुरक्षा की भावना विकसित की।

अच्छे व्यवहार रहेंगे तो लोग परेशानी बता सकेंगे : उप निरीक्षक योगेश शंखधार

मॉर्निंग वॉक पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा सभी ऐसे स्थानों का भ्रमण किया गया जहां मॉर्निंग वॉक पर पुरुष व महिलाएं आती-जाती हैं उप निरीक्षक योगेश कुमार शंखधार ने कहा कि यदि लोगों से अच्छे व्यवहार रहेंगे तो लोग बेहिचक अपनी परेशानी पुलिस को बता सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाई गई इस मुहिम को देखकर लोगों ने उनकी सराहना करते है इस दौरान उप निरीक्षक योगेश कुमार शंखधार,उप निरीक्षक नर सिंह के नेतृत्व में कान्स्टेबल केदारनाथ, अनिल कुमार व महिला पुलिसकर्मी रक्षा यादव ने मार्निंग वॉक के दौरान धौरहरा कस्बे में लोगों से मिलकर “गुड मॉर्निंग” हाय हैलो बोलकर त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाने व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए लोगो को जागरूक करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!