Lucknow News:अगले महीने त्योहारों की भरमार, आधे दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, अभी निपटा लें सारें जरूरी काम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lucknow News:अगले महीने त्योहारों की भरमार, आधे दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, अभी निपटा लें सारें जरूरी काम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: लखनऊ ::संदीप कुमार गौतम {C008} :: Published Dt.24.07.2023 :Time:9:10PM :जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 27 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी :बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती  :www. bahujan india 24 news.com 


sandeep kumar P-144
Dr. Sandeep Gautam: Bureau Chief-Chandauli UP

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lucknow News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :संदीप कुमार गौतम।News Date 24 Jully (Month Jully 2023- Lucknow News Serial: Weak -05::23Days to 31Days: No-01) (Year 2023 News No;01)


अगले महीने त्योहारों की भरमार, आधे दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, अभी निपटा लें सारें जरूरी काम

Bank Holiday in August 2023: अगले महीने त्योहारों की भरमार, आधे दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, अभी निपटा लें सारें जरूरी काम

अगर अगस्त के महीने में आपको भी बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटाना है तो इस महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ग्राहकों की सुविधा के लिए सालाना छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है. ऐसे में आप आसानी इस लिस्ट को चेक करके अपने बैंक से संबंधित जुड़े कार्यों की लिस्ट बना सकते हैं. रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक अगस्त 2023 में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे।

अगस्त में छुट्टियों की है भरमार

गौरतलब है कि अगस्त के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. इस माह में त्योहार, जयंती और शनिवार और रविवार के कारण कई दिन बैंक बंद रहेंगे. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.इसके अलावा ओणम, रक्षा बंधन के कारण भी देश के कई हिस्सों में बैंकों में अवकाश रहेगा. अगर आपको भी अगले महीने कुछ जरूरी काम को पूरा करना है तो छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से अपनी प्लानिंग करें और इस काम को इस महीने में ही पूरा कर लें।

अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-

6 अगस्त 2023- इस दिन रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा 8 अगस्त 2023- गंगटोक में तेन्दोंग ल्हो रम फात के कारण अवकाश रहेगा   12 अगस्त 2023- दूसरे शनिवार के दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद 13 अगस्त 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे 15 अगस्त 2023- स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे 16 अगस्त 2023- पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे. 18 अगस्त 2023- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे. 20 अगस्त 2023- रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे 26 अगस्त 2023- चौथे शनिवार के दिन पूरे देश में बैंकों में हॉलिडे रहेगा 27 अगस्त 2023- रविवार के दिन पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा 28 अगस्त 2023- पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे 29 अगस्त 2023- तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक में अवकाश रहेगा 30 अगस्त 2023- रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे 31 अगस्त 2023- रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश रहेगा।

बैंक बंद होने पर कैसे निपटाए काम?

आजकल के वक्त में नई तकनीक के कारण बैंक बंद होने पर भी ग्राहक बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए वह नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई जैसी नई तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश विड्रॉल करने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!