Bahraich News:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पूर्व मंत्री नकुल दूबे का बहराइच आगमन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: बहराइच::अजीत कुमार {C09} :: Published Dt.24.07.2023 ::Time 9:45 PM:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पूर्व मंत्री नकुल दूबे का बहराइच आगमन::बहुजन प्रेस -सम्पादक :मुकेश भारती:www. Bahujan india 24news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Bahraich News । ब्यूरो रिपोर्ट :अजीत कुमार । :News Date:24 Jully 2023 (Month Jully 2023- Bahraich News Serial: Weak -05:: 23Days to 21Days: No-13) (Year 2023 -News No:50)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पूर्व मंत्री नकुल दूबे का बहराइच आगमन।
26 जुलाई बुधवार को होटल एस पलक लान में आयोजित संविधान बचाओ संकल्प सभा को करेंगें सम्बोधित।
बहराइच
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मण्डलीय प्रवक्ता शेख जकरिया शेखू की सूचनानुसार उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी व पूर्व काबीना मन्त्री नकुल दूबे एवं पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुबोध श्रीवास्तव अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 26 जुलाई दिन बुधवार को बहराइच पहुंच रहे हैं।
शेख जकरिया ने बताया कि उक्त सभी प्रदेशीय नेता 26 जुलाई दिन बुधवार को कचेहरी रोड तारा महिला इण्टर कालेज के निकट स्थित एस पलक होटल (लान) में जिला कांग्रेस कमेटी द्ववारा आयोजित संविधान बचाओ संकल्प सभा मे सम्मलित होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
शेखू ने बताया कि प्रदेशीय नेताओं के आगमन से पार्टी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं और होटल एस पलक में आयोजित संविधाओ बचाओ संकल्प सभा को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्ववारा भव्य तैयारी की जा रही है उन्होंने बताया कि संकल्प सभा में जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी,ए आई सी सी,पी सी सी सदस्य गण, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व समस्त ब्लाकों, न्याय पंचायत स्तर तक के पदाधिकारी गण के अलावा सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों को निमंत्रित कर सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिये एक मंच पर एकत्रित करने का प्रयास किया गया है जकरिया ने कांग्रेस पार्टी के सभी समर्थकों से विशेष रूप से अपील की कि वह बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर संविधान बचाओ संकल्प सभा को कामयाब बनायें ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |