गोंडा :पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी में अपराध रोकने एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देश- – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा :पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी में अपराध रोकने एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देश-

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


गोंडा :पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी में अपराध रोकने एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देश-

बृहस्पतिवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान जनपद के समस्त थानों एवं विभिन्न शाखाओं से आए हुए पुलिस कर्मियों से सर्वप्रथम उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों से थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा समस्त थानों की बाउंड्री वॉल कराने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। जिन थानों पर सीसीटीएनएस व हेड मुहर्रिर जैसे पद खाली है वहां तत्काल नवनियुक्ति करने का संबंधित को निर्देश दिया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने सर्वाधिक जोर कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर दिया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने जनपद में हो रही वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए उन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने तथा अनावरित अभियोगाें के सफल निस्तारण करते हुए बरामदगी पर जोर दिया तथा गिरफ्तार किए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर्स एक्ट की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गुंडा एक्ट में कार्यवाही कर उसमें प्रभावी पैरवी कर जिलाबदर की कार्यवाही करने, अवैध कच्ची/अपमिश्रित शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने एवं शराब माफियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करने, बैंक खुलने के समय व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया। लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित व 6 माह से अधिक लंबित अभियोगों के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया। एडीजी गोरखपुर महोदय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन तमंचा के अंतर्गत अवैध शस्त्र/कारतूसों के रखने के अतिरिक्त उसका क्रय-विक्रय करने वालों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। थाने पर लंबित मालों का निस्तारण कराने, लंबित जनशिकायतों एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण व फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार रखते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर श्री लक्ष्मीकांत गौतम, क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री संजय तलवार, क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री संसार सिंह राठी, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज श्री मुन्ना उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक श्री यशवंत प्रताप सिंह व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी व सैनिक सम्मेलन में आए हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!