Mainpuri News:प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम आयोजन समिति का गठन किया जाए, शिलाफलकम पर ग्राम पंचायत के शहीद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम भी लिखवाया जाए-अविनाश कृष्ण सिंह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार{C016} :: Published Dt.02.08.2023 :Time:9:10PM : प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम आयोजन समिति का गठन किया जाए, शिलाफलकम पर ग्राम पंचायत के शहीद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम भी लिखवाया जाए-अविनाश कृष्ण सिंह:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www. bahujan india 24 news.com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News ।ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार।News Date:02 August (Month August 2023- Mainpuri News Serial: Weak -01)::(From 01 Days to 07Days)::(Month August-News No:02):: (Year 2023 -News No:194)
प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम आयोजन समिति का गठन किया जाए, शिलाफलकम पर ग्राम पंचायत के शहीद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम भी लिखवाया जाए-अविनाश कृष्ण सिंह
प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका विकसित कर उसमें स्वदेशी पौधे लगाए जाएं, अमृत वाटिका के द्वार पर शिलाफलकम स्थापित की जाए- अविनाश कृष्ण सिंह
मैनपुरी – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दि 109 अगस्त से प्रारंभ हो रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न कराए जाने सम्बन्धी बैठक से अनुपस्थित अधिशाषी अधिकारी कुरावली को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुये कहा कि ग्राम पंचायत से लेकर क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर निकाय, जिला मुख्यालय, जनपद के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, महाविद्यालयों, प्राविधिक शिक्षा के विद्यालयों में पूरे हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित कराये जाएं, दि. 13, 14, 15 अगस्त को शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के प्रत्येक घर पर ध्वज लहराया जाये, सभी जनपदवासी एक पंक्ति में खड़े रहे एक दिखें श्रेष्ठ दिखें. हर व्यक्ति की जुबां पर मेरी माटी मेरा देश नामक गीत हो, प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका विकसित कर उसमें कम से कम 75 स्वदेशी पीधे लगाये जाएं आम, अमरूद, आवला, पीपल, बरगद आदि के पौधों को वरीयता दी जाए, विकसित अमृत वाटिका के द्वार पर ही शिलाफलकम् लगाई जाए, शिलाफलकम में अमृत महोत्सव का लोगो, मा. प्रधानमंत्री जी का संदेश, गांव के वीर सेनानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों का विवरण भी अंकित किया जाए।
श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर निकाय के प्रत्येक वार्ड से 02-02 कलशन में मिट्टी एकत्र कर संबंधित विकास खंड स्तर पर पहुंचाई जाए विकास खंड स्तर से जिला मुख्यालय, जिला मुख्यालय से राज्य मुख्यालय तक पहुंचाने की मुकम्मल व्यवस्था की जाए विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने चाले कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों, एन.सी.सी. एम. एस.एस. नेहरू युवा केंद्र, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल. राशन डीलर का प्रतिभाग सुनिश्चित कराया जाए जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रातः कालीन प्रार्थना में मेरी माटी मेरा देश पर आधारित गीत गाया जाए, जनपद में संचालित हॉस्टल, कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज, आश्रम पद्धति विद्यालयों में कम से कम 30 मिनट का देशभक्ति, देश को स्वतंत्र कराने के लिए चलाए गए विभिन्न आंदोलनों के बारे में छात्रों को बताया जाए, सभी शासकीय, अर्द्ध शासकीय कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर मेरी माटी मेरा देश संबंधी स्लोगन लिखवाया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 02 दिन में कार्य योजना तैयार कर प्रत्येक शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम आयोजित कराए जाए. ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक 09 अगस्त से 16 अगस्त तक उत्सव का माहौल दिखे. प्रत्येक नागरिक स्वेच्छा से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा, एनआरएलएम, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को आदेशित करते हुए कहा कि जनपद में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से ध्वज बनवाए
जाए और उनकी बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, शहरी क्षेत्र के 62 हजार 734 एवं ग्रामीण क्षेत्र के
03 लाख 29 हजार 379 घरों तक किसी न किसी माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज पहुंचे और भवन स्वामी अपनी
स्वेच्छा से 13, 14 एवं 15 अगस्त को अपने भवन पर राष्ट्रीय शान तिरंगा फहरा कर आजादी के अमृत
महोत्सव में शामिल हो उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आदेशित करते हुए कहा कि नगर के विकसित सिंधिया, महाराणा प्रताप एवं सुभाष चंद्र बोस तिराहे चौराहे पर प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ साज-सज्जा कराई जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के वीर सेनानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की सूचना
संकलित कर शिलाफलकम् पर लिखवाना सुनिश्चित करें, ग्राम पंचायत का कोई भी शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम शामिल होने से शेष न रहे, किसी अनाधिकृत व्यक्ति का नाम शिला पट्टिका में शामिल न हो सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि दि. 09 अगस्त को ग्राम पंचायत, नगर पंचायतों में शिलाफलकम हेतु स्थान निर्धारण, अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रहण, प्रार्थना सभा, स्कूलों एवं विद्यालयों में नाटी गीत का गायन, स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दि. 10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा. स्वतन्त्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारक पर स्वच्छता, शहीद स्मारकों स्थलों पर पुलिस. पी.एस.सी. बैण्ड राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन, स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, दि. 11 अगस्त को विद्यालयों में बीरों की गाथा से सम्बन्धित कहानियों का वाचन पौधा वितरण, बिक्री स्थलों का चिह्नांकन, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी के दीये एवं कलश की व्यवस्था राशन की दुकानों, बैनर, पोस्टर, स्टैण्डी के माध्यम से प्रचार प्रसार, ग्राम पंचायतों द्वारा डाक्टर, नर्स, व्यावसायिक कृषक आशा बहुओ, शिक्षक आदि का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों की वेशभूषा में प्रभात फेरी, स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, दि. 12 अगस्त को युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एनसीसी, एन.वाई. के. के सदस्यों द्वारा मेरी माटी, मेरा देश मिनी मैराथन स्वतन्त्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों की धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता, शहीद स्मारकों, स्थलों पर पुलिस बैण्ड का वादन, स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, दि. 13 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों हेतु मध्याह विशेष भोजन की व्यवस्था दि. 14 अगस्त को बच्चों हेतु कठपुतली जादू के कार्यक्रम, अमृत सरोवरों पर प्रभात-फेरी, स्वच्छाग्रहियों का सम्मान 15 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों में मृत्तिका कलश, झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम, उपायुक्त मनरेगा, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |