Pilibhit News:अमावस्या के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा नानकसर खजुरिया सिद्धनगर में सुंदर दस्तार /पगड़ी सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन: Bahujan Press
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: पीलीभीत ::संतोष कुमार मित्रा {C018} :: Published Dt.17.08.2023 :Time:9:25PM ::अमावस्या के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा नानकसर खजुरिया सिद्धनगर में सुंदर दस्तार /पगड़ी सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन :बहुजन प्रेस -सम्पादक :मुकेश भारती : www. bahujan india 24 news .com

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Pilibhit News । ब्यूरो रिपोर्ट : संतोष कुमार मित्रा । Date :17 August (Month August 2023- Pilibhit News Serial: Weak -02):(015Days to 021 Days: No-05) (Year 2023 News No:40)
अमावस्या के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा नानकसर खजुरिया सिद्धनगर में सुंदर दस्तार /पगड़ी सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन
खजुरिया-खीरी । अमावस्या के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा नानकसर खजुरिया सिद्धनगर में सुंदर दस्तार /पगड़ी सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान तेज रफ्तार में पगड़ी बांधकर युवाओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
खीरी/ पीलीभीत के प्रसिद्ध गुरुद्वारा नानकसर सिद्ध नगर में अमावस्या पर उमड़ी भीड़ ,गुरु का लंगर छक लोग हुए निहाल ।
हजारा पीलीभीत – पीलीभीत जनपद के ट्रांस शारदा क्षेत्र में एकमात्र एतिहासिक गुरुद्वारा नानकसर खजूरिया सिद्धनगर में आज बुधवार को अमावस्या के पर्व को बड़ी धूमधाम तथा श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। जिसमें क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ साथ दूर दराज के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा परिसर में बने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई । इसके बाद श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेक कर अपने परिवार की सुख शांति की कामना की और प्रसाद ग्रहण किया।
आपको बता दें कि इस अमावस्या पर्व को लेकर सोमवार से रखे गए श्री अखंडपाठ साहिब का भोग गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी बाबा बलजीत सिंह के द्वारा आज सुबह दस बजे डाला गया था। भोग पड़ने के बाद धार्मिक दीवान का भी आयोजन किया गया। धार्मिक दीवान में पहुंचे सिक्ख पंथ के कविसरी जत्थों गुरमेज सिंह ढिल्लों पीलीभीत का तथा गुरमीत सिंह मोहम्मदी ने अपने अपने लहजों में गुरुओं की महिमा का गुणगान करते हुए वहां मौजूद संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।
साथ ही मौजूद संगत को गुरुओं द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने की नसीहत भी दी। जत्थों ने वहां मौजूद संगत को अमृत संचार करने की अपील भी की। उधर इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंगर का विशेष प्रबंध भी किया गया था। इस दौरान मौके पर जत्थेदार बाबा गुरदीप सिंह, प्रधान रणजीत सिंह, उप प्रधान महेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान निशान सिंह, दलबीर सिंह, स्टेज सेक्रेटरी सतनाम सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमेज सिंह, हरपिंदर सिंह, प्रताप सिंह, निशान सिंह, जसपाल सिंह, सतनाम सिंह समेत तमाम सेवादार मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |