Ayodhya News:महिला रोजगार सेवक से अर्मयादित भाषा के प्रयोग से नाराज ग्राम रोजगार सेवको ने ब्लॉक मुख्यालय पर शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन: Bahujan Press – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ayodhya News:महिला रोजगार सेवक से अर्मयादित भाषा के प्रयोग से नाराज ग्राम रोजगार सेवको ने ब्लॉक मुख्यालय पर शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन: Bahujan Press

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: अयोध्या::गोपीनाथ रावत  {C01} :: Published Dt.17.08.2023 :Time:08:40PM:महिला रोजगार सेवक से अर्मयादित भाषा के प्रयोग से नाराज ग्राम रोजगार सेवको ने ब्लॉक मुख्यालय पर शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन ::बहुजन प्रेस -सम्पादक :मुकेश भारती :www. Bahujan india 24 news.com


Gopi Nath Rawat: Bureau Report Milki- Ayodhya

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Ayodhya News ।  ब्यूरो रिपोर्ट :गोपीनाथ रावत ।News Date 17 August (Month August 2023- Ayodhya News Serial: Weak -03:: (From 15Days to 21 Days): (Month August News:No-VIII) (Year 2023 -News No:99)


महिला रोजगार सेवक से अर्मयादित भाषा के प्रयोग से नाराज ग्राम रोजगार सेवको ने ब्लॉक मुख्यालय पर शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

मिल्कीपुर -अयोध्या:अमानीगंज विकासखंड मुख्यालय पर नवागत खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा द्वारा बुलाई गई रोजगार सेवकों की समीक्षा बैठक में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब उन्होंने महिला रोजगार सेवकों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के बाद मामला शांत कराने के लिए आए ग्राम रोजगार सेवक संघ अमानीगंज के अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने जब खंड विकास अधिकारी अमानीगंज सुरेंद्र सिंह राणा से बात करने का प्रयास कर मामला निपटाने का प्रयास किया उसी समय खंड विकास अधिकारी का पारा ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष पर भी हाई हो गया जिसके बाद बड़ी संख्या में रोजगार सेवकों ने अमानीगंज विकासखंड मुख्यालय परिसर में इकट्ठा होकर खंड विकास अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी शुरू कर दी ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जानकारी ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिला और प्रांतीय नेतृत्व को दे दी गई है।

उन्होंने कहा कि जब तक खंड विकास अधिकारी अमानीगंज सुरेंद्र सिंह राणा आकर महिला ग्राम रोजगार सेवकों से अपने द्वारा की गई अभद्रता पर माफी नहीं मांगते हैं तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा मामले की शुरुआत तब हुई जब ब्लॉक मुख्यालय पर बुलाई गई समीक्षा बैठक चल ही रही थी कि इसी बीच ग्राम पंचायत विनायकपुर की ग्राम रोजगार सेविका सारिका सिंह व पवन कुमार यादव ग्राम रोजगार सेवक लिलहा रसूलपुर ग्राम रोजगार सेवक अमरहर के द्वारा बताया गया कि मनरेगा हाजिरी भरने हेतु NMMS ऐप हटा दिया गया है जबकि हम पूर्व से ही मनरेगा कार्य करते आ रहे हैं तभी अचानक खंड विकास अधिकारी अमानीगंज ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, ग्राम रोजगार सेवक संघ अमानीगंज के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज मिश्र ने विकास खंड अधिकारी से वार्ता करने का प्रयास किया तो खंड विकास अधिकारी द्वारा दबाव बनाने के लिए ग्राम पंचायत का समस्त कार्य जांच कराये जाने तथा कार्यवाही करने की बात कही इसी बात पर सभी रोजगार सेवकों ने एकजुट होकर समीक्षा बैठक का बहिष्कार करते हुए विकास खंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी ग्राम रोजगार सेवक संघ अमानीगंज के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि जब तक इस विषय पर किसी उच्च अधिकारी द्वारा वार्ता नहीं की जाएगी तब तक अनवरत धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी अमानीगंज महिला रोजगार सेवकों से की गई अभद्र भाषा के लिए उनसे खेत प्रकट करें वही इस मामले में जब खंड विकास अधिकारी अमानीगंज सुरेंद्र सिंह राणा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नहीं उठा खबर लिखे जाने तक रोजगार सेवकों का धरना प्रदर्शन जारी है।
गोपी नाथ रावत ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!