Hardoi News:पिहानी में अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने का पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया अभियान हाई कोर्ट में रिट दाखिल होने के बाद सक्रिय हुआ पीडब्ल्यूडी विभाग: Bahujan Press – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Hardoi News:पिहानी में अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने का पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया अभियान हाई कोर्ट में रिट दाखिल होने के बाद सक्रिय हुआ पीडब्ल्यूडी विभाग: Bahujan Press

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: शाहाबाद-हरदोई :: मानवेन्द्र कुमार {C06} :: Published Dt.17.08.2023 ::Time-7:55PM:: पिहानी में अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने का पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया अभियान हाई कोर्ट में रिट दाखिल होने के बाद सक्रिय हुआ पीडब्ल्यूडी विभाग: बहुजन प्रेस


P-351
Bureau Report :Manvendra

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

              न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Hardoi News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : मानवेन्द्र कुमार ।Date:17 August। (Month August 2023- Hardoi News Serial: Weak -03)::( 15 Days to 21 Days)(August Month-News No-01 (Year 2023 -News No:06)


पिहानी में अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने का पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया अभियान हाई कोर्ट में रिट दाखिल होने के बाद सक्रिय हुआ पीडब्ल्यूडी विभाग

शाहाबाद-हरदोई चौतरफा दबावों के बीच लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड कार्यालय अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त हो गया है। भैंसटि का पुल से गोपामऊ चुंगी तक दुकानदारों के टीन सेट ,बरामदा व अन्य अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं। विभाग ने पहले चरण में पैंतीस के खिलाफ नोटिस जारी कर नकल नगर पालिका परिषद कार्यालय व कोतवाली में दी है। इस क्रम में पैंतीस कब्जादारों को चेतावनी पत्र पकड़ाया जा चुका है।

सेल्फी प्वाइंट भी रडार पर

मजे की बात तो यह है कि बसपा सरकार ने बनवाई लगभग 25 से 30 दुकान व जूनियर हाई स्कूल के पास बना सेल्फी प्वाइंट भी लोग निर्माण विभाग की रडार पर है। पी डब्लू डी के अध…
[7:23 PM, 8/17/2023] Press 351 Manvender क्राइम रिपोर्टर हरदोई: पिहानी में अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने का पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया अभियान
हाई कोर्ट में रिट दाखिल होने के बाद सक्रिय हुआ पीडब्ल्यूडी विभाग

पिहानी (हरदोई)
संवाददाता – मानवेंद्र कुमार

चौतरफा दबावों के बीच लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड कार्यालय अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त हो गया है। भैंसटि का पुल से गोपामऊ चुंगी तक दुकानदारों के टीन सेट ,बरामदा व अन्य अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं। विभाग ने पहले चरण में पैंतीस के खिलाफ नोटिस जारी कर नकल नगर पालिका परिषद कार्यालय व कोतवाली में दी है। इस क्रम में पैंतीस कब्जादारों को चेतावनी पत्र पकड़ाया जा चुका है।

सेल्फी प्वाइंट भी रडार पर

मजे की बात तो यह है कि बसपा सरकार ने बनवाई लगभग 25 से 30 दुकान व जूनियर हाई स्कूल के पास बना सेल्फी प्वाइंट भी लोग निर्माण विभाग की रडार पर है। पी डब्लू डी के अधिकारियों के मुताबिक शीघ्र ही जंग बहादुर गंज रोड,बड़ा चौराहा व इटारा रोड पर भी कब्जो दरों को चिन्हित किया जाएगा। कलाउद्दीन निवासी पिहानी ने हाई कोर्ट में रिट दाखिल कर भैंसटा पुल से जहां गोपामऊ चुंगी तक अवैध कब्जेदारो पर कार्रवाई की मांग की थी।
लगातार मिल रहीं शिकायतों और उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में लोक निर्माण विभाग ने नगर में पिहानी जहां खेड़ा मार्ग पर के किनारे अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पर अमल शुरू कर दिया है। 35 अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर कब्जा खाली करने की चेतावनी दे दी गई है। विभाग की इस कार्रवाई ने अतिक्रमणकारियों में खलबली मचा दी है। इसपर सियासत भी शुरू हो गई है। कब्जेदारों का रहनुमा बनने को कई सफेदपोश सामने आ रहे हैं। हालांकि इन सबसे इतर विभाग अपने अभियान की रूपरेखा तैयार करने में जुटा हुआ है।

इन दुकानदारों को दी गई पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से नोटिस

कलावती पत्नी दिरगज, रामप्रताप ,रविंद्र पुत्र राम लखन ,अवधेश पुत्र महेंद्र पाल ,गीता देवी पत्नी वीरेंद्र, हसन ,समीम पुत्र बशीर, अमन सुमन पुत्र रमेश सिंह, सुरेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार पुत्र छोटेलाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश गुप्ता पुत्र राम भरोसे गुप्ता, विपिन गुप्ता पुत्रओमप्रकाश गुप्ता, आलम प्रसाद, रतिराम वर्मा पुत्र भीमसेन ,महेश प्रसाद पुत्र शहजादे ,अशोक कुमार, विनय गुप्ता ,नाजिम पुत्र हमीद , मुईद पुत्र सद्दाम शिवकुमार ,गर्ग भट्टा, कासिम पुत्र रशीद अहमद, रामू पुत्र करणपाल, अमीना, गंगापुत्र अमरपाल, हन्जला फर्नीचर ,आयशा ,एम एच मंसूरी ,लालाराम, बसंत लाल पुत्र राम भरोसे समेत 35 दुकानदारों को दी गई नोटिस।

हाई कोर्ट में रिट,आइजीआरएस व आरटीआई बने हथियार

पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध तरीके से जहानी खेड़ा पिहानी पर टीन सेट बरामदा का निर्माण कराए जाने का मामला काफी पुराना है। गाहे-बगाहे अभियान चलाए जाने की चर्चे भी फिजा में तैरती रही। लेकिन कुछ लोगों ने शासन की आइजीआरएस प्रणाली और आरटीआई , हाई कोर्ट में रिट दाखिल कर, हथियार बनाते हुए जिम्मेदारों पर लगातार दबाव बनाए रखा। ऐसे में लोक निर्माण विभाग को भी सक्रियता दिखानी पड़ी है।

– लोक निर्माण विभाग जांच के बाद अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर सकता है। जायज होने पर विभाग किसी तरह से पुलिस या प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा करता है तो उसकी मदद की जाएगी।

मंगला प्रसाद, जिलाधिकारी हरदोई

जांच पड़ताल के बाद ही विभाग के सहायक अभियंता की ओर से कब्जेदारों को नोटिस जारी की जा रही है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है और हाई कोर्ट में रिट के जरिए कार्यवाही की अपेक्षा की गई है। शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को महकमा कटिबद्ध है।

एक्शन मे पीडब्ल्यूडी विभाग

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!