Mainpuri News:मंत्री जयवीर सिंह ने ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिये: Bahujan Press – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News:मंत्री जयवीर सिंह ने ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिये: Bahujan Press

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: मैनपुरी::वनीश कुमार{C016} :: Published Dt.16.08.2023 :Time:9:10PM :मंत्री जयवीर सिंह ने ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिये  :बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती  :www. bahujan india 24 news.com 


ब्यूरो चीफ :अवनीश कुमार

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Mainpuri News ।ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार।News Date:16August (Month August 2023- Mainpuri News Serial: Weak -03)::(From 15 Days to 21Days)::(Month August-News No:11):: (Year 2023 -News No:203)


मंत्री जयवीर सिंह ने ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिये

मैनपुरी – प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, आवास की चाबी, सेना मेडल प्राप्त सैनिकों, उनके आश्रितों को स्मृति चिन्ह भेट करते हुए उपस्थित लाभार्थियों, गणमान्य व्यक्तियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि इस देश को अगले 25 वर्षों में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का जिम्मा हम सबके कंधों पर हैं। विशेष तौर पर देश के भविष्य छात्रों को अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा, इन्हीं बच्चों के कंधों पर देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। उन्होने कहा कि आगे चलकर यही बच्चे प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, वैज्ञानिक, चिकित्सक बनेंगे यही बच्चे देश को विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनाने में अपना योगदान देेकर अपने शहीदों को सच्ची श्रृद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।


संस्कृति मंत्री ने कहा कि अपार संभावनाओं का प्रदेश, ऋषि-मुनियों का जनपद, सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रीय धरोहर के उ.प्र. से देश को काफी उम्मीद है, देश के विकास में उ.प्र. ही ग्रोथ का इंजन साबित होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक हम सब मिलकर भारत को विश्व में अग्रणी देश बनाने के लिए मिलकर कार्य करें, हम सबको सम्मिलित प्रयास कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश, मुख्यमंत्री के निर्देशन में उ.प्र. का चहुमुखी विकास हो रहा है, आपसी समरसता, भाई-चारे को बढ़ाने का कार्य प्रगति पर है, समाज के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें भी सम्मान से जीने का हक मिल रहा है, आजादी के 76 वर्षों में जिन व्यक्तियों को न्याय, पात्रों को संचालित योजना का लाभ नहीं मिला, उन्हें मिशन अंत्योदय के अंतर्गत समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक संचालित योजनाओं का लाभ देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया गया, सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के लिए ऐतिहासिक, पुरातात्विक महत्व के स्थलों का जीर्णाेद्धार कर उन्हें पुराना स्वरूप लौटाने का कार्य प्रदेश के साथ-साथ जनपद में हुआ।
कार्यक्रम में वीर चक्र प्राप्त विश्वेश्वर सिंह, कीर्ति चक्र प्राप्त स्व. जगबीर सिंह, शौर्य चक्र प्राप्त स्व. सत्य प्रकाश, सेना मेडल प्राप्त स्व. मुनीश कुमार, स्व. प्रवीण कुमार, स्व. मिलिट्री सिंह, होशियार सिंह, हेम सिंह यादव, राहुल प्रताप सिंह आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरीय के 10-10 लाभार्थियों को चाबी, ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को चेक, श्रम विभाग के अंतर्गत कन्या विवाह योजनांतर्गत 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, युवक मंगल दल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 17 लाभार्थियों को खेलकूद किट, आयुष्मान कार्ड के 10 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री दिव्यांग पेंशन योजना के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं उद्योग केंद्र की विभिन्न योजनाओं के 04 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए, ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ पर आधारित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिताओं की विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, ब्लॉक प्रमुख जागीर मुनेश चौहान, उदय चौहान, पंकज भदौरिया, शिव प्रताप सिंह राजू, पीयूष चंदेल, अमित गुप्ता, गौरव राजपूत, के अलावा जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, राजस्व अधिकारी आर. एन. वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुप्रिया गुप्ता, सै. सानिया सोनम एजाज, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक डी़.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुधीर कुमार, पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा सहित अन्य अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, लाभार्थी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार यादव, डॉ. किरन सौजिया ने सभी आगंतुकों को प्रतीक चिन्ह, शॉल उड़ाकर सम्मानित किया, बेहतर प्रबन्धन, उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं, विविधता पूर्ण कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने विद्यालय प्रबन्धन, स्टॉफ की प्रशंसा कर बधाई दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!