गोंडा : संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की तैयारी बैठक सम्पन्न – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा : संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की तैयारी बैठक सम्पन्न

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य- ब्यूरो रिपोर्ट )


गोंडा : संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की तैयारी बैठक सम्पन्न

बैठक से बिना सूचना गैरहाजिर जेई एमआई का डीएम ने रोका वेतन, कारण बताओ नोटिस *लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही-डीएम

आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 12 जुलाई से 25 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम एवं जुलाई माह में संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की तैयारी बैठक डीएम मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण यह सुनिश्चित कराएं कि विगत संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान में जो भी कमियां रही हैं, उनके सम्बन्ध में वर्तमान स्थिति से लिखित रूप से अवगत कराएं तथा पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समाधान भी ढूढ़ें। सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं जाएं।बैठक में ज्ञात हुआ कि कई ब्लाकों की सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अभियान में रूचि नहीं ला जा रही है। डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसी लापरवाह सीडीपीओ तथा कार्यकत्रियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बीडीओ व प्रभारी चिकित्साधिकारी ब्लाक टास्ट फोर्स की बैठक प्रतिदिन आयोजित कराएं तथा उसकी रोजाना की रिपोर्ट उन्हें दें तथा वर्ष 2017 से अब तक कितने बच्चे जेई, एई व अन्य संक्रामक रोगों से प्रभावित या मृत हुए हैं, का वर्षवार विवरण उन्हें उपलब्ध कराएं। वहीं बैठक से बिना सूचना नदारद जेई एमआई तरबगंज का वेतन रोकने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि माह जुलाई में संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के तहत आशा एवं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दिमागी बुखार, संचारी रोग के प्रति संवेदीकरण व सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके लिए सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभाग का माइक्रोप्लान तैयार कर लें तथा उसी के अनुसार अभियान की सफलता के लिए तैयारी करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर-घर जाकर क्षय रोग के संभावित रोगियों की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा क्षय रोग के लक्षणों वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम, पता नोट करेंगे। इसके अतिरिक्त संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में 11 विभागों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनके द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व अन्य कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पंचायती राज विभाग द्वारा गांव में व्यापक साफ-सफाई अभियान व नगर विकास विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई अभियान इस दौरान चलाया जाए। पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को साफ-सफाई हेतु जागरूक किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। डीएम ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी की कार्य योजना बनाकर नोडल विभाग चिकित्सा विभाग को सौपे जाने का निर्देश दिया तथा समस्त विभागों के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बना कर कार्य किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देेशित किया गया कि पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं तथा वेक्टरजनित रोगों से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी करें। इस दौरान सीडीओ शशांक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0एस0 केसरी, ,एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, डीपीओ मनोज कुमार, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय मोहन वन, डीसी एनआरएलएम दिनकर विद्यार्थी सभी एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारीगण, सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, यूनिसेफ, डब्लूएचओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!