समस्तीपुर : समस्तीपुर के सभी दुकानदारों को लगाना होगा कोरोनावायरस का टीकाकरण

😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )
समस्तीपुर : समस्तीपुर के सभी दुकानदारों को लगाना होगा कोरोनावायरस का टीकाकरण
जिलाअधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल समस्तीपुर में प्रेस वार्ता कर जिले में कोरोनावायरस संक्रमण एवं बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण की वर्तमान स्थिति एवं आगे की रणनीति पर चर्चा की है। जिलाअधिकारी ने बताया कि जिले के सभी सब्जी दुकानदार, किराना दुकानदार, दवा दुकानदार एवं फल दुकानदार को भी कोरोनावायरस टीकाकरण जल्द से जल्द लेना है एवं उन्हें अपनी दुकानों के बाहर एक विशेष पोस्टर जिस पर ”यहां सभी ने कोरोनावायरस लगवाया है” लिखा हुआ है उसे अपनी दुकान के बाहर भी लगाना है। लेकिन पोस्टर लगाने से पहले दुकानदार एवं दुकान में काम कर रहे हर एक कर्मचारियों को कोरोनावायरस संक्रमण का टीका लगाना होगा। ताकि जो ग्राहक दुकान में जा रहे हैं उन्हें यह पता लग पाए कि दुकानदार सहित सभी कर्मचारियों ने कोरोनावायरस का टीका लगाया है या नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जिला वासियों से आग्रह करना चाहते हैं कि, जिन दुकानों के बाहर यह पोस्टर नहीं लगा हो उन दुकानदारों से सामान ना लें क्योंकि वहां पर कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि एक दूसरा पोस्टर जिसमें मास्क सैनिटाइजर एवं समाजिक दूरी का जिक्र है। वह पोस्टर भी सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर लगाना है एवं कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की जो नियम है उसे उसका पालन भी हर एक कर्मचारी के साथ दुकानदार को भी करना है। यह पोस्टर सभी प्रखंड के पदाधिकारियों को पांच – पांच सौ दिया जा रहा है। ताकि हर प्रखंड के सभी दुकानों में यह पोस्टर लग पाए। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे दुकान जहां यह पोस्टर नहीं लगे हो उनका दुकान कोरोनावायरस संक्रमण से नहीं फैला और संक्रमण बढ़ा तो उनकी दुकानों को बंद करना होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |