मैनपुरी :जमीन के लालच में दामाद ने ससुर का गला काटकर की गयी हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी : (सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
मैनपुरी :जमीन के लालच में दामाद ने ससुर का गला काटकर की गयी हत्या
मैनपुरी/एलाऊ – थाना एलाऊ क्षेत्र में बीते दिनों फावड़े से गलाकाट कर ससुर की हत्या कर फरार हुये हत्याभियुक्त दामाद को थानापुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या में प्रयुक्त हुए फाबड़े को भी बरामद कराया है।पुलिस ने हत्याभियुक्त को जेल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव बसावनपुर में 22 जून की रात 70 वर्षीय हर प्रसाद की उनके बड़े दामाद मोहर सिंह निवासी विरसिंघपुर थाना कुरावली ने फाबड़े से गलाकाटकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था।जिसके बिरुद्ध मृतक के छोटे दामाद गोविंद ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस लगातार हत्यारोपी की तलाश में थी।शुक्रवार शाम आठ बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष एलाऊ सुरेश चंद्र शर्मा ने मय पुलिस बल के हुसैनपुर चौराहे से हत्याभियुक्त मोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया व निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फाबड़ा भी बरामद करा दिया।थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि हत्याभियुक्त ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद था मृतक जमीन छोटे दमाद को देना चाहता था इसीलिए गुस्से में आकर हत्या कर दी।गिरफ्तार हत्या अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |