महाराजगंज : बहुजन समाज पार्टी 315 विधान सभा फरेंदा जनपद महाराजगंज के तत्वधान में सेक्टर समीक्षा रखा गया कार्यक्रम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

महाराजगंज : बहुजन समाज पार्टी 315 विधान सभा फरेंदा जनपद महाराजगंज के तत्वधान में सेक्टर समीक्षा रखा गया कार्यक्रम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
महाराजगंज 🙁 सुभाष चंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )


महाराजगंज : बहुजन समाज पार्टी 315 विधान सभा फरेंदा जनपद महाराजगंज के तत्वधान में सेक्टर समीक्षा रखा गया कार्यक्रम

आज बहुजन समाज पार्टी 315 विधान सभा फरेंदा जनपद महाराजगंज के तत्वधान में सेक्टर समीक्षा कार्यक्रम रखा गया जिसमें सेक्टर संख्या 20 सीधवारी सेक्टर का समीक्षा किया गया समीक्षा बैठक की अध्यक्षता माननीय विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राव जी की अध्यक्षता में किया गया मुख्य अतिथि – हरेंद्र कुमार गौतम (मुख्य जॉन इंचार्ज गोरखपुर मंडल) विशिष्ट अतिथि नदीम अब्बासी (जिला सचिव जनपद महाराजगंज) लालजी पांडे (विधानसभा उपाध्यक्ष) रामाकांत राही (अंबेडकर महासभा अध्यक्ष फरेंदा) अमरीश कुमार राव (जिला सचिव महाराजगंज) कार्यक्रम का संचालन कर रहे- आर एल मौर्या (विधानसभा महासचिव फरेंदा) श्री आर एल मौर्या जी ने कहा इतिहास गवाह है कि हम अपने महापुरुषों को धीरे-धीरे खोते आए हैं पहले छत्रपति शाहूजी महाराज तथा तमाम अपने महापुरुषों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम साहब जितने भी बहुजन समाज में महापुरुष पैदा हुए हमारे समाज की अलौकिक लौ जलाने की कोशिश की अब हमें संगठित होकर बहुजन समाज पार्टी को आगे ले जाना होगा तथा अब हमें बहन कुमारी मायावती को नहीं खोना है तथा उनके हाथों को ही मजबूत बनाना है हमारी एक ही पार्टी बहुजन समाज पार्टी I मुख्य अतिथि के रूप में माननीय आनंद कुमार गौतम जी ने कहा मान्यवर साहब ने धरना देकर मंडल कमीशन को लागू करवाया था तथा हम सभी पिछड़ों को साथ लेकर चलना होगा तथा पिछड़े समाज को जागरूक करना होगा Iक्योंकि बहुजन समाज पार्टी स्वस्थ समाज की पार्टी है सर्व हिताय सर्वजन सुखाय पर काम करती है..सन 1995 के पहले केवल अनुसूचित समाज को आवाज तथा को ऐसी योजना है कि जो केवल अनुसूचित समाज को मिलता था सन 1995 में माननीय बहन कुमारी मायावती जी की सरकार बनने पर सभी को आवास तथा अन्य विकास कार्यक्रम सभी के हित में रखा गया तथा सभी को दिया गया व पेंशन दुगना किया गया चाहे वह विधवा पेंशन हो या वृद्धा पेंशन हो बहन कुमारी मायावती ने सर्व समाज को लेकर चला Iएससी,ओबीसी,माइनॉरिटी तथा सामान कास्ट के लोगों को जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी पर काम किया Iतथा समीक्षा कार्यक्रम में सेक्टर में सभी लोगों को सर समाज से तथा भाईचारा कमेटी को लेकर कर बूथ से लेकर सेक्टर कमेटी तक मजबूत करने को विधानसभा अध्यक्ष को हिदायत भी दिया Iबैठक में मौजूद सेक्टर अध्यक्ष रोहित मौर्य सेक्टर महासचिव इंद्रजीत भारती सेक्टर सचिव सिकंदर गौतम,पन्ने लाल गौतम, सतीश चंद,सुभाष चंद्र,आशीष, गोपाल, भीमसागर,दुर्विजय, गौतम,संजय मौर्य, तथा विधानसभा बामसेफ युवराज (मास्टर साहब)सुनील कुमार चंद्रगुप्त मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।


सुभाष चंद्र भारती
क्राइम रिपोर्टर जनपद महाराजगंज

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!