गोंडा : असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का पंजीकरण किये जाने के लिए विशेष कैम्प व शिविर का आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा : असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का पंजीकरण किये जाने के लिए विशेष कैम्प व शिविर का आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा -दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


गोंडा : असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का पंजीकरण किये जाने के लिए विशेष कैम्प व शिविर का आयोजन

असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का पंजीकरण किये जाने के संबंध में कार्यालय उपश्रमायुक्त , देवीपाटन मण्डल , गोण्डा में 10 जुलाई 2021 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक एक विशेष कैम्प / शिविर का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें असंगठित क्षेत्र के कर्मकार यथा धोबी , दर्जी , माली , मोची , नाई , बुनकर / कोरी / जुलाहा रिक्शा चालक , घरेलू कर्मकार , कूड़ा बीनने वाले कर्मकार हाथ ठेला चलाने वाला , फुटकर सब्जी , फल – फूल विक्रेता चाय / चाट / ठेला लगाने वाले . फुटपाथ व्यापारी , हमाल / कुली , जनरेटर / लाइट उठाने वाले , केंटरिंग में कार्य करने वाले , फेरी लगाने वाले , मोटर साइकिल / साइकिल मरम्मत करने वाले , गैरेज कर्मकार , परिवहन में लगे कर्मकर , आटो चालक , सफाई कामगार , ढोल / बाजा बजाने वाले , टेन्ट हाउस में काम करने वाले , मछुआरा , तांगा / बैल गाड़ी चलाने वाले , अगरबत्ती ( कुटीर उद्योग ) बनाने वाले कर्मकार , गाडीवान , घरेलू उद्योग में लगे मजदूर , भडभूजे मुर्रा चना फोड़ने वाले ) , पशुपालन / मत्स्य पालन / मुर्गी / पत्तख पालन में लगे कर्मकार , दुकानों में काम करने वाले ऐसे मजदूर ( जो EPF व ESI से आवर्त न हो ) , खेतिहर कर्मकार , चरवाहा / दूध दुहने वाले , नाव चलाने वाला ( नाविक ) , नट – नटनी , रसोईया , हड्डी बीनने वाले ( हड्ड बन्ने ) , समाचार – पत्र बांटने वाले ( हॉकर ) , ठेका मजदूर ( उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत एवं बोर्ड में कार्यरत आउटसोर्सिंग के कर्मकार एवं ES व भविष्य निधि योजना में शामिल ठेका मजदूरों को छोड़कर ) , खड्डी पर कार्य करने वाले ( सूत , रंगाई , कताई धुलाई आदि ) , दरी / कम्बल / जरी / जरदोजी / चिकन कार्य मीटशाप व पोल्ट्री फार्म घर कार्य करने वाले , डेयरी पर कार्य करने वाले अमिक काँच की चूडी एवं अन्य काँच उत्पादों में स्व – रोजगार कार्य करने वाले कर्मकार अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीयन हेतु रू0-10 / एकबार तथा अंशदान हेतु रू0-10 / – प्रतिवर्ष की दर से 05 वर्षों के लिये रूपया -60 / – एकमुश्त प्राप्त किया जायेगा। पंजीयन कराये जाने हेतु आवेदक को अपने साथ 01 फोटो , आधार कार्ड , राशन कार्ड नामिती का आधार कार्ड व बैंक पास बुक की पति के साथ उपस्थित होते हुए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा।
संपर्क नंबर 9616791345

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!