गोंडा : पिछड़ा वर्ग के कल्याण व दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा : पिछड़ा वर्ग के कल्याण व दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


गोंडा : पिछड़ा वर्ग के कल्याण व दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित

किसी के द्वारा महाराजा सुहेलदेव का किया गया अपमान बर्दाश्त नहीं

प्रदेश के माननीय मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री अनिल राजभर ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के उत्थान व दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं और कोरोना काल में भी कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने हेतु कार्यक्रम संचालित किए गए हैं।
मा० मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि वे महाराजा सुहेलदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु तथा निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव स्मारक मैदान का निरीक्षण करने हेतु बहराइच जा रहे हैं। महाराजा सुहेलदेव ने गजनी से आये विदेशी आक्रांता का मुंहतोड़ जवाब देकर देश हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया था। गोंडा व बहराइच की धरती के ऐसे वीर सपूत का किसी के द्वारा किया गया अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही विदेशी आक्रांताओं एवं लुटेरों का सम्मान करने वालों को जनमानस कभी माफ नहीं कर सकता है। उन्होंने बताया कि महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी कर व उनके नाम पर रेल चलाकर सरकार द्वारा उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया है। इसके साथ ही साथ लखनऊ में लालबाग चौराहे पर उनकी मूर्ति भी पित की गई है। मा० मंत्री जी ने कहा कि देवीपाटन मंडल गोंडा महाराजा सुहेलदेव का क्षेत्र रहा है। और इस क्षेत्र के लोग उनके सम्मान के प्रति पूरी तरह सजग हैं।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के मा० सदस्य श्री शिवपूजन राजभर सहित रामकिशोर राजभर, बीना राय सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!